चैट्स का स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा नोटिफिकेशन, Google का ये फीचर ऐसे करेगा काम
गूगल अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है जिसके जरिए जब कोई आपकी चैट्स का स्क्रीनशॉट लेगा तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
हमने कई बार सुना होगा कि लोगों की चैट्स लीक हो जाती हैं, स्क्रीनशॉट लेकर लोग दूसरे की प्राइवेसी में खलल डाल देते है. यही वजह है कि गूगल अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है जिसके चलते अब अगर कोई आपकी पर्सनल चैट्स का स्क्रीनशॉट लेगा और उसे लीक करने की कोशिश करेगा तो आपके पास इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा. Google इस फीचर को API फॉर्म में रिलीज कर रहा है जिसे ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट करना होगा. बता दें कि ऐसा फीचर Instagram, Facebook Messenger और Snapchat पर पहले से मौजूद है. गूगल अपनी प्राइवेसी से जुड़ा ये फीचर जल्द ही एंड्राइड पर ऐड करेगा. हालांकि अभी इसे एंड्रायड यूजर को नहीं दिया जाएगा. चलिए जानते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर.
API में होगा रिलीज
Google अपने इस फीचर को API फॉर्म में रिलीज करेगा, जिसे ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेटेड करना होगा. खास बात ये है कि कुछ ऐप्स में ये फीचर पहले से ही मिलता है जिसमें Instagram, Facebook Messenger और Snapchat शामिल हैं. इंस्टाग्राम पर इस फीचर को चैट में स्वाइप अप करके एनेबल कर सकते हैं.
Notification होगा रिसीव
जब कोई आपकी चैट्स का स्क्रीनशॉट लेगा तो इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को नोटिफिकेशन मिल जाएगा. नोटिफिकेशन ये बताएगा कि आपकी चैट का स्क्रीनशॉट कब और किसने लिया है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
टेस्टिंग चल रही है
अमेरिका के कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं, आने वाले समय में ये दूसरे ऐप्स Android 14 के इस API को अपने प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट कर सकते हैं. बता दें कि Snapchat में ये फीचर में कुछ डिफॉल्ट पाया गया है जिसमें एंड्रायड के साथ दिए गए API सपोर्ट को कोई भी ऐप यूज कर सकता है. अच्छी बात ये है कि ऐसे में उस कंपनी के काफी रिसोर्सेज बचेंगे और इसके जरिए Screenshot Detection System को भी ऐनेबल किया जा सकेगा.
11:33 AM IST