आजकल डिजिटल वर्ल्ड में प्राइवेसी को लेकर जागरुकता बढ़ रही है और अगर आप एंड्रायड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो बहुत संभव है कि गूगल (Google) 24 घंटे आपकी निगरानी करता है. गूगल अपनी लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस के जरिए ऐसा करता है. आपके एंड्रायड फोन के जरिए किसी भी समय रियल टाइम में आप कहां हैं, इसे पता लगाया जा सकता है. गूगल आपको कई सर्विस देने के लिए ऐसा करता है. जैसे मान लीजिए आप किसी अनजान जगह पर हैं और गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है. ऐसे में गूगल आपकी लोकेशन को ट्रैक करके सबसे नजदीकी पेट्रोल पंप के बारे में आपको बता देगा. इसके अलावा ट्रैफिक अपडेट जैसी सेवाएं भी लोकेशन शेयरिंग के जरिए दी जाती हैं. हालांकि इसके कुछ जोखिम भी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकेशन से संबंधित डेटा हासिल करके कोई भी व्यक्ति आपकी पूरी गतिविधियों की जानकारी ले सकता है. ऐसे में ये आपकी प्राइवेसी के लिए एक जोखिम भी है. अगर आप चाहें तो अपनी लोकेशन का डेटा बंद कर सकते हैं. आमतौर पर लोकेशन शेयरिंग ऑफ करने के बावजूद गूगल आपको ट्रैक करता रहता है. इसलिए लोकेशन हिस्ट्री को ऑफ करना जरूरी है. इसके बाद ही गूगल आपको ट्रैक नहीं कर पाएगा. नीचे दिए गए आसान स्टेप उठाकर आप लोकेशन हिस्ट्री को ऑफ कर सकते हैं - 

डेक्सटॉप पर - 

1. क्रोम ब्राउजर खोलों और Google My Account (https://myaccount.google.com) पर जाएं. 

2. यहां Review your privacy settings में जाकर Get started पर क्लिक कीजिए. यहां क्लिक करने पर आप प्रिवेसी चेकअप पेज खुलेगा. 

3. इसके बाद लोकेशन हिस्ट्री में 'turned on' के टॉगल को ऑफ कर दें. 

4. लोकेशन हिस्ट्री में जाकर अभी तक के लोकेशन डेटा को डिलीट भी किया जा सकता है.

एंड्रायड पर - 

- मोबाइल फोन की सेटिंग्स में जाकर Google के बाद Google Account पर टैप करें.

- इसके बाद Data and Personalisation टैब पर क्लिक करें. 

- अब Location History पर टैप करें और स्लाइडर को बंद कर दें.

- लोकेशन हिस्ट्री के नीचे लिखे 'Delete Location History' पर टैप करें. ऐसा करने से पहले से स्टोर लोकेशन डेटा डिलीट हो जाएगा.