Made by Google: Google ने हाल ही में मार्केट में अपना Pixel 8a फोन लॉन्च किया है, जिसे 7 मई को इंडियन मार्केट में उतारा गया है. अब कंपनी ने एक और धमाका कर दिया है. Google ने X पर एक टीजर जारी किया है, जिसमें रोमन में फोन का नाम, लॉन्च डेट लिखी है. बता दें, यूजर्स को iPhone 16 के लॉन्च से पहले ही Google Pixel 9 की झलक देखने को मिल सकती है. हर बार के एक्सपीरियंस से बता दें, Apple अपने iPhone की लेटेस्ट सीरीज को सितंबर या अक्तूबर के महीने में लॉन्च करती है. ऐसे में Google उससे एक महीने पहले ही अगली सीरीज को लॉन्च करने की प्लानिंग में है. 

iPhone 16 से पहले Pixel 9 की झलक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, एप्पल हर साल गूगल से पहले अपनी सीरीज लॉन्च करता है. उसी के बाद Google नए फोन्स के साथ मार्केट में उतरती है. लेकिन इस साल गूगल की अलग ही प्लानिंग चल रही है. कंपनी इस बार एप्पल से पहले यानी अगस्त के महीने में नई सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. इसी के साथ कंपनी Google Pixel Watch 3 भी लॉन्च कर सकती है. कौन-सी होगी सीरीज, कब देगी दस्तक. आइए जानते हैं सबकुछ.

Google करेगा अगस्त में धमाका

Google ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक टीजर पेश किया. कंपनी ने कहा कि Magic के लिए तैयार रहें...Coming Soon. इसी के साथ वीडियो में फोन का थोड़ा सा डिजाइन नजर आ रहा है. साथ ही रोमन में फोन की सीरीज का नाम और लॉन्च डेट रिवील की है. कंपनी ने फोन शोकेस करते हुए लिखा- IX...यानी 9. इससे साफ पता लगता है कि ये Google Pixel 9 सीरीज होगी, जिसे XIV.VIII.MMXXIV- यानी 14.8.2024 को लॉन्च किया जाएगा.

दिलचस्प बात ये है कि इस महीने की शुरुआत में Apple ने भी अपने WWDC इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कुछ चीजों के बारे में बताया था. एक खबर के मुताबिक, गूगल भी अपने 'मेड बाय गूगल' इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नई खूबियों, अपने पिक्सल डिवाइस के अपडेट्स और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के बारे में बताएगा. The Verge नाम की वेबसाइट ने भी गूगल के इस इवेंट का इन्वाइट शेयर किया है, जिसमें इस बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है.