Google ने एक ऐसे फीचर की घोषणा की है जो 2019 से बीटा में है लेकिन अब ये आम तौर पर उपलब्ध हो गई है. यह सुविधा ड्राइव यूजर्स को ऑफ़लाइन सभी प्रकार की फ़ाइल उपलब्ध कराने की अनुमति देती है. पहले, केवल Google फ़ाइल टाइप ही केवल ऑफ़लाइन देखने के लिए उपलब्ध थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए यूजर जब एक बार दस्तावेज़ों को ऑफ़लाइन देखने के लिए मार्क कर देता जाता है, तो उसे इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी वे डॉक्यूमेंट्स एक्सेस पा सकते हैं. इस फीचर के आ जाने से अब इसका इस्तेमाल हर कोई कर सकता है. ChromeOS के यूजर्स अब अपने Chromebook के माध्यम से फ़ाइलें ऐप तक पहुंच सकते हैं और ऑफ़लाइन उपलब्धता के लिए Google डॉक्स, शीट्स और स्लाइड फ़ाइलों का चयन कर सकते हैं. ChromeOS यूजर्स के लिए फ़ाइलों की स्ट्रीमलाइन्ड एक्सेस यूजर को गूगल ड्राइव और डॉक्यूमेंट्स खोलने की जरूरत नहीं पड़ती.

ये  ऑफ़लाइन उपलब्ध कराने के लिए Google Drive या Docs खोलने की आवश्यकता को समाप्त कर देती है. Google का कहना है कि सभी यूजर्स के लिए नई सुविधा का लाभ उनके ऑफ़लाइन फ़ाइलों तक पहुंच को आसान बना देगा. आप कहीं भी जाएं, सभी प्रकार के दस्तावेज़ों तक पहुंच होना कई लोगों के लिए महत्वपूर्ण है.

Google ने साफ तौर से कहा है कि किसी भी प्रकार की फ़ाइल जैसे PDF, फोटो, या ऑफिस फ़ाइलों को ऑफ़लाइन होने पर भी कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए ऐप्स के सहारे खोलना होगा. ये नया फीचर वर्तमान में डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है, हालांकि, ऑफिस में ड्राइव का इस्तेमाल करने वालों के लिए, डोमेन के एडमिन को ऑफ-लाइन एक्सेस के फीचर को इनेबल करना होगा.

स्टैंडर्ड यूजर्स चाहें तो इस फीचर को एक्टिवेट कर सकेंगे. ऑफ़लाइन देखने की ये सुविधा 2 सितंबर को शुरू होगी. Google ने कहा कि रैपिड-रिलीज़ डोमेन में सभी यूजर्स के लिए इसे पूरी तरह से दिखने के लिए 15 दिनों तक का समय लग सकता है. यूजर और शेड्यूल किए गए रिलीज़ डोमेन 14 सितंबर से 15 दिनों तक धीरे-धीरे रोलआउट होंगे. यह सुविधा सभी Google वर्कस्पेस ग्राहकों के लिए आएगी, जिसमें क्लाउड आइडेंटिटी फ्री, क्लाउड आइडेंटिटी प्रीमियम और जी सूट बेसिक और बिजनेस शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें