iPad, TV ही नहीं...एप्पल ने लॉन्च किए A15 Bionic चिप, HDR10+ समेत कई प्रोडक्ट्स, दिखने में हैं बेहद खास
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Oct 19, 2022 10:26 AM IST
Apple launch 2022: एप्पल अपने यूजर्स के लिए दमदार गैजेट्स लेकर आया है. अगर आप भी एप्पल लवर हैं, तो खुश हो जाइए. कंपनी ने 18 अक्टूबर को नए जेनरेशन (2022) के iPad और iPad Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इन iPads में आपको अपग्रेडेड फीचर्स मिलते हैं. साथ ही iPad 2022 में A14 Bionic चिप मिलता है, जबकि iPad Pro 2022 नई जेनरेशन के M2 Chip के साथ आता है. साथ ही इनमें Apple Pencil और Magic Keyboard का भी सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने Apple TV 4K मॉडल लॉन्च किया है, जो A15 Bionic चिप से लैस है और HDR10+ सपोर्ट करता है. इसमें पिछले मॉडल की तरह Dolby Vision भी मौजूद है और यह एक नए Siri Remote के साथ आता है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की खासियत.
1/6
Apple iPad 2022 के फीचर्स
Apple iPad 2022 को एक ही 10.9 इंच के Liquid Ratina डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2360×1640 पिक्सल है. यह 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. एप्पल ने इसके डिस्प्ले में ट्रू-टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. साथ ही, इसमें Touch ID का भी सपोर्ट दिया गया है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस iPad में पुराना A14 Bionic चिप दिया हुआ है. कंपनी का दावा है कि नया iPad एक दिन की बैटरी बैकअप के साथ आता है. साथ ही, इसके कैमरे फीचर्स को भी अपग्रेड किया गए हैं. iPad 2022 के बैक में 12MP का वाइड एंगल कैमरा मिलता है, जो 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है. इसके अलावा फ्रंट में भी 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है. यह 5G और Wi-Fi6 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है. साथ ही, इसमें USB Type C फीचर भी मिलता है.
2/6
iPad 2022 की भारतीय कीमत
Apple iPad का Wi-Fi Only मॉडल $499 (लगभग 41,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा. वहीं, इसके Wi-Fi + Cellular मॉडल की शुरुआती कीमत $599 (लगभग 49,325 रुपये) है. इसे ब्लू, पिंक, यैलो और सिल्वर कलर ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसे आज यानी 18 अक्टूबर से अमेरिका समेत 28 देशों में प्री-बुक कर सकते हैं. इसकी सेल 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
TRENDING NOW
3/6
Apple iPad प्रो 2022 के फीचर्स
Apple iPad Pro के नए मॉडल दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 12.9 इंच में आते हैं. इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उतारा गया है. नई जेनरेशन का iPad Pro में 16GB तक RAM और 128GB/256GB/512GB/1TB और 2TB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है. Apple iPad Pro 2022 के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ProMotion फीचर भी मिलता है. साथ ही, यह मिनी LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और XDR फीचर को सपोर्ट करता है. नए आईपैड प्रो में लेटेस्ट M2 चिप, Wi-Fi6, 5G और USB Type C कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है. इसके बैक में 12MP + 12MP का डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए 12MP का सिंगल कैमरा मिलता है.
4/6
iPad Pro 2022 की भारतीय कीमत
iPad Pro 2022 की कीमत Apple iPad Pro 2022 के 11 इंच डिस्प्ले वाले Wi-Fi Only मॉडल की शुरुआती कीमत 81,900 रुपये है. वहीं, इसके Wi-Fi + Cellular मॉडल की शुरुआती कीमत 96,900 रुपये है. इसके 12.9 इंच के Wi-Fi Only मॉडल की शुरुआती कीमत 1,12,900 रुपये है. वहीं, इसके Wi-Fi + Cellular मॉडल की शुरुआती कीमत 1,27,900 रुपये है. इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसकी बुकिंग 18 अक्टूबर से अमेरिका समेत 28 देशों में प्री-बुक शुरू हो गई है. इसकी सेल 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
5/6
Apple TV 4K फीचर्स
एप्पल टीवी 4K का नेक्स्ट-जेन मॉडल कंपनी के A15 Bionic चिप से लैस है. ये 5nm प्रोसेसर iPhone 13 में ही नहीं iphone 14 और iPhone 14 Plus में मौजूद है. इसके Wifi+ Cellular मॉडल की कीमत. कंपनी का दावा है कि इस चिपसेट के साथ Apple 4K की CPU परफॉर्मेंस पहले के मुकाबले 50% ज्यादा तेज है. Apple ने बताया कि पिछली जेनरेशन के मॉडल के मुकाबले नया Apple 4K 30% ज्यादा फास्ट GPU परफॉर्मेंस दे सकता है, जिसमें दमदार गेमप्ले एक्सपीरियंस का अनुभव मिलेगा.
6/6