Magnetic कीबोर्ड, 8MP फ्रंट कैमरा, 12.4 घंटे के बैटरी बैकअप से लैस है OnePlus का पहला टैबलेट- जानें कीमत
OnePlus pad price revealed: इस टैबलेट की खास बात ये कि इसमें आपको स्मूथ टच स्क्रीन मिलती है, मैगनेटिक कीबोर्ड और 12.4 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. जानिए इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछय
OnePlus pad price revealed: वनप्लस ने भारत में लॉन्च हुए अपने पहले टैबलेट की कीमत का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने इसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया था, लेकिन उस समय इसकी कीमत रिवील नहीं हुई थी. इस टैबलेट की खास बात ये कि इसमें आपको स्मूथ टच स्क्रीन मिलती है, मैगनेटिक कीबोर्ड और 12.4 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. प्री ऑर्डर करने पर आपको इस टैबलेट में गूगल वन का 6 महीने का 100GB का क्लाउड स्टोरेज बेनिफिट मिलता है. कंपनी का दावा है कि अगर बैकग्राउंड में ऐप्स रन नहीं करते होंगे और कोई डिवाइस कनेक्ट नहीं होगी, तो इसकी बैटरी 50 दिनों तक चलती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में.
OnePlus Pad डिस्प्ले
वनप्लस पैड टैबलेट (OnePlus Pad) 11.61 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2800 x 2000 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और आस्पेक्ट रेश्यो 7:5 है. इसको HDR 10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिला है. इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है.
OnePlus Pad भारतीय कीमत
OnePlus की साइट पर दी गई ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, OnePlus Pad के 8GB RAM 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है 37,999 रुपए. वहीं 12GB RAM 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है 39,999 रुपए.
OnePlus Pad ऑफर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑफर्स की बात करें, तो आप OnePlus Pad को अगर ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो उस पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी. वहीं पुरानी डिवाइस के एक्सचेंज के साथ आपको 5000 रुपए की छूट मिलेगी. प्री-बुकिंग के लिए भारत में ये 28 अप्रैल को 12 बजे से उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा.
OnePlus Pad कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस पैड में 13MP का मैन केमरा मिलता है. इसमें EIS स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैब में मिलता है 8MP का कैमरा.
OnePlus Pad बैटरी और कनेक्टिविटी
OnePlus Pad में 9,510 mAH बैटरी मिलती है. इसमें 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. कंपनी दावा करती है कि ये टैबलेट 60 मिनट में 90% चार्ज हो जाती है. वहीं टैब में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मिलता है Wi-fi 6, Bluetooth Version 5.3, BLE और USB Type-C Port.
OnePlus Pad प्रोसेसर
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए इस पैड में मिलता है MediaTek Dimensity 9000 Processor, 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है. OnePlus Pad Android 13 पर बेस्ड है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:41 PM IST