OnePlus ने लॉन्च किए 2 नए Monitor, 68.5 सेमी स्क्रीन, फास्ट गेमिंग, प्रीमियम डिजाइन से लेकर बहुत कुछ है खास
OnePlus Monitor X 27 & E 24 Launched in India: वनप्लस के इन दोनों की मॉडल्स में आपको Type-C Port का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही इसमें गेमिंग, वर्क प्रोजेक्ट्स और ऑनलाइन स्टडी जैसे फीचर्स मिलेंगे.
OnePlus Monitor X 27 & E 24 Launched in India: स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) नए सेगमेंट में उतर गई है. कंपनी ने अपना पहले दो मॉनिटर X 27 और मॉनिटर E 24 लॉन्च कर दिए हैं. नए वनप्लस मॉनिटर X 27 और E 24 में 68.5 सेमी और 60.5 सेमी स्क्रीन साइज मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, OnePlus Monitor E 24 में आपको कीमत के मुकाबले शानदार फीचर्स मिलेंगे. वहीं दूसरी ओर, OnePlus Monitor X 27 प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है, जो स्मूथ डिस्प्ले और गेमिंग, वर्क प्रोजेक्ट्स और ऑनलाइन स्टडी फीचर्स से लैस है.
OnePlus Monitor X 27 और OnePlus Monitor E 24 की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Monitor X 27 आता है 27,999 रुपए के साथ, जिसकी सेल 15 दिसंबर को OnePlus.in पर शुरू हो जाएगी. इसके अलावा OnePlus के दूसरे मॉडल Monitor E 24 की कीमत और सेल उपलब्धता को जल्द ही कंपनी शेयर कर देगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
OnePlus Monitor X 27 पर ऑफर्स
इसी के साथ कस्टमर्स OnePlus Monitor X 27 को OnePlus.in से खरीदने पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड/डेबिट EMI और नेटबैंकिंग ट्रांजैक्शन से इंस्टेंट 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं. इसी के साथ कस्टमर्स इस मॉडल को 6 महीने की No cost EMI के साथ इसे खरीद सकते हैं.
OnePlus Monitor X 27 स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Monitor X 27 में आपको DisplayHDR 400 के साथ 2K QHD IPS डिस्प्ले पैनल मिलेगा. OnePlus Monitor X 27 में 165Hz रिफ्रेश रेट और 1ms रिस्पॉन्स टाइम की मदद से यूजर्स को फास्ट और स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. ये स्टर्डी मेटल स्टैंड और डेलीकेट मेटल फिनिश के साथ आता है, जो कि काफी पतला है.
नया OnePlus Monitor X 27 स्पोर्टी लुक के साथ आता है, जो की थ्री-साइड बेजल्स-लैस डिजाइन के साथ आती है. साथ ही यूजर्स की डेस्क को क्लीन और ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के लिए इस मॉनिटर में बिल्ट-इन कैबल मैनेजमेंट फीचर मिलता है. OnePlus Monitor X 27 यूनीक type-C port के साथ आता है, जो यूजर्स के लैपटैप को 65W की फास्ट चार्जिंग देगा. साथ ही इसकी डिस्प्ले परफॉर्मेंस काफी स्मूथ रहेगी. OnePlus Monitor X 27 का Type-C port 65W से ज्यादा USB PD स्टैंडर्ड (5V-3A, 9V-3A, 12V-3A,15V-3A,20V-3.25A) पॉवर डिलीवरी सपोर्ट करता है.
इसके अलावा यूजर्स को उनके व्यूइंग एक्सपीरियंस को 5 तरह-तरह के मोड्स में कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है. इनका नाम है, Standard mode, Movie mode, Picture mode, Web mode और Game mode.
OnePlus Monitor E 24 स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Monitor E 24 फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 75 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. साथ ही इसमें एडेप्टिव सिंक तकनीक मिलती है, जो डायनेमिक फ्रेम रेट मेनेजमेंट देगा. OnePlus Monitor X 27, की तरह ही OnePlus Monitor E 24 में आपको बेहद शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा, जो TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है. साथ ही इसमें low blue light और flicker-free visuals का ऑप्शन मिलेगा.
OnePlus Monitor E 24 में भी स्टर्डी मेटन स्टेंड मिलेगा. इस प्रोडक्ट में प्रीमियम थ्री-साइड बेजल्स-लैस डिजाइन मिलती है, जिसमें टिल्ट और रोटेशन के साथ एडजेस्टेबल स्टेंड एंगल (-5° to 15°) मिलता है. ठीक OnePlus Monitor X 27 की तरह ही OnePlus Monitor E 24 में डेस्क को क्लीन और ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के लिए बिल्ट-इन कैबल मैनेजमेंट फीचर मिलता है.
इसके अलावा, OnePlus Monitor X 27 की तरह ही OnePlus Monitor E 24 में type-C port कनेक्टिविटी मिलती है. साथ ही OnePlus Monitor X 27 की तरह ही इसमें कई सारे मोड्स के साथ कस्टमाइज व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा.
04:19 PM IST