OnePlus का पहला मॉनिटर, 27 इंच की डिस्प्ले और इन फीचर्स से होगा लैस, जानिए लॉन्च डेट
OnePlus First Monitor X 27, Monitor E 24: कंपनी के दोनों मॉडल बेहतर डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के साथ आएंगे. इसे गेमिंग और काम के प्रोजेक्ट्स के लिए खास पेश किया जा रहा है.
OnePlus First Monitor X 27, Monitor E 24: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपना पहला मॉनीटर ला रहा है. कंपनी कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स की कैटेगिरी मॉनिटर सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में अनाउंस कर बताया कि वो भारतीय बाजार में अपने दो मॉनिटर को लॉन्च करेगा. इसे कंपनी 12 दिसंबर को लॉन्च करेगी. इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है. लॉन्च से पहले ही वनप्लस की इस टीवी से जुड़ी कुछ डीटेल्स लीक हुई हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ फीचर्स के बारे में.
कंपनी की प्रीमियम ऑफरिंग है ये मॉनिटर
वनप्लस की तरफ से जारी ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, ये उनका पहला मॉनिटर मॉडल है, जो 12 दिसंबर, 2022 को लॉन्च होगा. लॉन्च के हटकर कंपनी ने इसके बारे में कुछ जानकारी भी साझा की है. कंपनी Monitor X 27 और Monitor E 24 को पेश करेगी. नाम से साफ जाहिर होता है कि पहला मॉडल 27 इंच के साथ आएगा और दूसरा मॉडल 24 इंच के साथ उपलब्ध होगा. इसके अलावा Monitor X 27 इन दोनों में से कंपनी की प्रीमियम ऑफरिंग होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
रोजाना इस्तेमाल के लिए होगा खास
कंपनी का X 27 मॉडल बेहतर डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के साथ आएगा. इसे गेमिंग और काम के प्रोजेक्ट्स के लिए खास पेश किया जा रहा है. ये मॉनिटर हाई रिफ्रेश रेट पैनल, लो रिस्पॉन्स टाइम, एक्यूरेच कलर्स के साथ मिलेगा. वहीं दूसरे मॉडल यानी Monitor X 27 को मिड-रेंज प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसमें भी अपनी कीमत के अनुसार बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे. ये खास उन लोगों के लिए काम का होगा, जो रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से मॉनिटर लेना चाहते हैं.
वनप्लस के फाउंडर Pete Lau के अनुसार, 'हमारे बाजार में आने के बाद से हम भारत में सबसे पसंद किए जाने वाले ब्रांड्स में से एक बन गए हैं. एक ऐसा ब्रांड जो अपने प्रोडक्ट्स में स्मूद यूजर एक्सपीरियंस, फास्ट और स्मूद परफॉरमेंस ऑफर करता है. अब हम वनप्लस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक और नया सेगमेंट जोड़ रहे है. यह सेगमेंट वनप्लस मॉनीटर्स होगा. हम सुनिश्चित हैं कि ये भी वनप्लस के चले आ रहे एक्सपीरियंस को ही डिलीवर करेगा.'
04:52 PM IST