MWC 2023: Tecno ने ग्राहकों को किया सरप्राइज! लॉन्च किया Spark 10 Pro फोन के साथ MEGABOOK S1 2023 लैपटॉप
MWC 2023: टेक्नो ने MWC इवेंट में अपनी कई सारी डिवाइसेस लॉन्च कर दी है. इनमें Tecno Spark 10 Pro, MEGABOOK S1 2023 लैपटॉप, True 1 और Ultimate 1 TWS ईयरबड्स शामिल है. यहां जानिए कीमत और फीचर्स
MWC 2023: एमब्लूसी 2023 इवेंट का आगाज हो चुका है. इसमें इवेंट में कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने गैजेट्स लॉन्च कर रही हैं. इनमें से एक Tecno, जिसमें इस इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold लॉन्च किया है. इसी के साथ कंपनी ने Spark 10 Pro और MEGABOOK S1 2023 लैपटॉप लॉन्च किया है. स्पार्ट 10 प्रो स्लीक डिजाइन के साथ आता है, ये बीते मॉडल Spark 9 Pro का सक्सेसर हैं, जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. वहीं MEGABOOK S1 2023 लैपटॉप में Intel Core प्रोसेसर दिया है. आइए जानते हैं फोन और लैपटॉप से जुड़ी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Tecno Spark 10 Pro के फीचर्स
कंपनी ने फिलहाल अपने इस डिवाइस के फीचर्स रिवील नहीं किए हैं. इन डिवाइसेस को कंपनी अगले महीने यानी मार्च में अलग-अलग मार्केट में सेल के लिए अवलेबस कराएगी. MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा इस डिवाइस में स्टारी ग्लास बैक पैनल दिया गया है, जिसमें ग्लोइंग फिनिश मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
स्मार्टफोन के बैक साइड की बात करें, तो बैक साइड पर लेफ्ड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, साथ ही एक LED फ्लैश लाइट की हाउसिंग की गई है. वहीं इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में एक अल्ट्रा वाइड, एक मैक्रो या डेप्थ सेंसर मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें मिलता है 32MP का फ्रंट कैमरा. वहीं बैटरी की बात करें, तो वो इसमें मिलती है 5000mAh.
MEGABOOK S1 2023 लैपटॉप फीचर्स
टेक्नो ने बीते साल दिसंबर 2022 में अपना पहला MEGABOOK S1 लॉन्च किया था. ये नया लैपटॉप इंप्रूव्ड Intel चिपसेट के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 13th Gen Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इस लैपटॉप का वजन 1.35 किलोग्राम है, जो 13.5mm मोटा है. इसके अलावा कंपनी ने इस लैपटॉप में PC Swift ट्रांसफर फीचर जोड़ा है. टेक्नो ने इसके लिए नेक्स्ट जेनरेशन OneLeap कनेक्शन को इंटिग्रेट किया है. कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप यूजर को नेक्स्ट जेनरेशन एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगा.
Tecno ने Spark 10 Pro और Megabook S1 के अलावा True 1 और Ultimate 1 TWS ईयरबड्स भी पेश किए हैं. साथ ही कंपनी ने IoT प्रोडक्ट के तौर पर वाई-फाई राउटर भी पेश किया है.
04:24 PM IST