पावरफुल बैटरी, दमदार कैमरा, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में हो सकते हैं ये फीचर्स
iPhone 15 series features: आईफोन 15 सीरीज के नए फोन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए फोन में ज्यादा बैटरी बैकअप समेत कई नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं.
iPhone 15 series features: आईफोन 15 सीरीज का इंतजार iOS यूजर्स बेसब्री से कर रहे हैं. एप्पल कंपनी इस साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज के फोन लॉन्च कर सकती है. आईफोन 15 के चार मॉडल: आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स जारी कर सकती हैं. आधिकारिक लॉन्च से पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार एप्पल काफी ज्यादा बैटरी बैकअप समेत कई नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं.
iPhone 15 Features: इतनी हो सकती है तीनों फोन की बैटरी
रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक आईफोन 15 में 3,877mAh और आईफोन 15 प्लस में 4,912 mAh बैटरी होगी. आईफोन 15 प्रो में 3,650 mAh बैटरी होगी. वहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स में 4,852mAh बैटरी होगी. हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज में 18 फीसदी ज्यादा बड़ी बैटरी यूनिट्स होगी. इसका चिपसेट भी ज्यादा प्रभावशाली और टाइटेनियम का फ्रेम हो सकता है.
iPhone 15 Features: इतनी हो सकती है आईफोन की RAM
iPhone 15 सीरीज में टाइप सी पोर्ट हो सकता है. इससे यूजर्स दूसरे चार्जर्स के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं. आईफोन 15 प्रो मॉडल में थंडरबोल्ट पोर्ट हो सकता है, जो 4K थंडरबोल्ट आउटपुट को सपोर्ट करेगा. एप्पल आईफोन में म्यूट स्विच, जिसे एक्शन बटन भी कहते हैं उसे बदल सकता है. आईफोन 15 सीरीज में RAM भी अपग्रेड हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 15 में RAM 6 GB से 8 GB के बीच हो सकती है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एप्पल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल में 48 MP रियर कैमरा लेंस है. इस 48 MP कैमरा के साथ तीन स्टैक सेंसर आएगा. ये ज्यादा लाइट और बेहतर अच्छी इमेज क्वालिटी के साथ आएगा.
07:14 PM IST