Twitter Open Source code:  अक्टूबर 2022 में ट्विटर के अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने इसके कई फीचर्स में बदलाव कर चुके हैं. ट्विटर ने इससे पहले ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी. इसके तहत आप महीने का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा ट्विटर में ट्वीट की शब्द सीमा को बढ़ा दिया था. वहीं, आप ये भी चेक कर सकते हैं कि कितने लोगों तक आपका ट्वीट पहुंचा है. अब एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वह अपने सभी कोड को ओपन सोर्स करने जा रहे हैं.

कोड्स होंगे ओपन सोर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, '31 मार्च से ट्विटर पर उन सभी कोड्स को ओपन सोर्स किया जाएगा, जिसके जरिए ट्विटर लोगों को ट्वीट की सिफारिश भेजता है. ये एल्गोरिदम काफी जटिल होता है. कंपनी के अंदर ये पूरी तरह से समझ नहीं आता है. लोगों को शुरुआत में ये  काफी बेवकूफी भरी चीजें खोजेंगे. जैसे ही कोई हमें कोई समस्या मिल जाएगी तो उन कमियों को हम ठीक कर देंगे. कोड पारदर्शिता शुरुआत में हमारे लिए शर्मनाक हो सकती है लेकिन, इसमें हम सुधार करेंगे. सबसे अहम हम आपका विश्वास जीतेंगे.'

ट्विटर पर करवाया था पोल

आपको बता दें कि एलन मस्क ने इससे पहले फरवरी की शुरुआत में ट्विटर के एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाने का जिक्र किया था. एक यूजर के सवाल के जवाब में एलन मस्क ने लिखा था, 'निराश होने के लिए तैयार रहें, जब अगले हफ्ते हमारे एल्गोरिदम ओपन सोर्स हो जाएंगे. लेकिन, वक्त के साथ-साथ इनमें सुधार भी होगा.' मार्च 2022 में एलन मस्क ने एक ऑनलाइन पोल भी करावाया था, इसमें ट्विटर यूजर्स से पूछा था कि ट्विटर के एल्गोरिदम को ओपन सोर्स किया जाए. ज्यादातर ने इसका सपोर्ट किया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एलन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव किए थे. अब यूजर्स 10 हजार कैरेक्टर्स के ट्विट कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक ये सुविधा केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के पास ही है. वहीं, अब यूजर्स डायरेक्ट मैसेज का रिप्लाई इमोजी के जरिए भी कर सकते हैं.