Free में पाएं Apple Airpods! iPad, MacBooks को सस्ते में खरीदने का मौका- केवल इन लोगों को मिल रहा है तगड़ा Discount
Apple Students Sale: एलिजिबल कस्टमर्स Apple Care+ पर 20% तक की छूट के साथ अपनी शॉपिंग को सेफ रख सकते हैं. इसके अलावा, कस्टमर्स 6,400 रुपए देकर AirPods Gen 3 और 12,200 रुपए देकर AirPods Pro में अपग्रेड कर सकते हैं.
Apple Students Sale: अगर आप Apple Products के शौकीन हैं तो आपके लिए Apple कुछ खास प्रोडक्ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट लेकर आया है. Apple ने भारत में अपने ऑनलाइन Apple स्टोर पर सालाना 'Back to University' ऑफर के साथ वापसी की है. लेकिन ये डिस्काउंट कुछ लिमिटेड लोगों के लिए है. जैसे की यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, टीचर और स्टाफ. इन लोगों को Apple iPad और MacBook को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है. इसके साथ ही Magic Keyboard पर भी छूट मिल रही है. इस ऑफर के साथ कंपनी AirPods (Gen 2) के साथ 6 महीने तक Apple Music और Apple TV भी फ्री में दे रही है. आइए जानते हैं कैसे उठाएं डिस्काउंट का फायदा.
क्या मिल रहा है ऑफर
बैक टू यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के तहत एप्पल यूजर्स को AirPods (Gen 2) के साथ 6 महीने तक Apple Music और Apple TV भी फ्री में दे रही है. साथ ही, एलिजिबल कस्टमर्स Apple Care+ पर 20% तक की छूट के साथ अपनी शॉपिंग को सेफ रख सकते हैं. इसके अलावा, कस्टमर्स 6,400 रुपए देकर AirPods Gen 3 और 12,200 रुपए देकर AirPods Pro में अपग्रेड कर सकते हैं. ये बैक टू यूनिवर्सिटी ऑफर सितंबर 2023 तक चलेगा.
MacBook Air (M1) डिस्काउंट
MacBook Air (M1) की कीमत 89,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि ओरिजनल प्राइस 99,900 रुपए है. इसका मतलब है कि कस्टमर्स को 10,000 रुपए की छूट मिलेगी. साथ ही कस्टमर्स को 14,000 रुपए की कीमत वाले AirPods Gen 2 मुफ्त में मिलेंगे. इसके अलावा, कस्टमर्स को 3 महीने का मुफ्त Apple Music और Apple TV+ सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
MacBook Air (M2) डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MacBook Air (M2) की कीमत 1,04,900 रुपए से शुरू होती है, जबकि ओरिजिनल प्राइस 1,14,900 रुपए. कस्टमर्स को 14,000 रुपए की कीमत वाले AirPods Gen 2 बिना किसी अतिरिक्त कीमत के फ्री में मिलेंगे. इसके अलावा, कस्टमर्स को 3 महीने का मुफ्त Apple Music Apple TV+ सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
MacBook Air 15 इंच (M2) डिस्काउंट
MacBook Air 15 इंच आपको 1,24,900 रुपए से शुरू होकर मिलता है, जबकि इसका ओरिजिनल प्राइस 1,34,900 रुपए है. कस्टमर्स को 14,000 रुपए की कीमत वाले AirPods Gen 2 बिना किसी अतिरिक्त कीमत के फ्री में मिलेंगे. इसके अलावा, कस्टमर्स को 3 महीने का मुफ्त Apple Music Apple TV+ सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
MacBook Pro 13 डिस्काउंट
MacBook Pro 13 स्टूडेंट डिस्काउंट के साथ 1,19,900 रुपए में उपलब्ध है. इसका ओरिजिनल प्राइस 1,29,900 रुपए है. कस्टमर्स को 14,000 रुपए की कीमत वाले AirPods Gen 2 बिना किसी अतिरिक्त कीमत के फ्री में मिलेंगे. इसके अलावा, कस्टमर्स को 3 महीने का मुफ्त Apple Music Apple TV+ सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
MacBook Pro 14 डिस्काउंट
MacBook Pro 14 इंच की कीमत 1,84,900 रुपए से शुरू होती है. इसका ओरिजिनल प्राइस 1,99,900 रुपए है. कस्टमर्स को 14,000 रुपए की कीमत वाले AirPods Gen 2 बिना किसी अतिरिक्त कीमत के फ्री में मिलेंगे. इसके अलावा, कस्टमर्स को 3 महीने का मुफ्त Apple Music Apple TV+ सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
MacBook Pro 16 डिस्काउंट
MacBook Pro 16 इंच का ओरिजिनल प्राइस 2,49,900 रुपए है. स्टूडेंट डिस्काउंट ऑफर के बाद, ये लैपटॉप 2,29,900 रुपए में उपलब्ध होगा. कस्टमर्स को 14,000 रुपए की कीमत वाले AirPods Gen 2 बिना किसी अतिरिक्त कीमत के फ्री में मिलेंगे. इसके अलावा, कस्टमर्स को 3 महीने का मुफ्त Apple Music Apple TV+ सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:55 PM IST