iPhone से इतना प्यार? Apple Store में दीवार तोड़ घुस गए और चुरा लिए करोड़ों के आइफोन
Apple Products stolen from Store: अमेरिका में एक मॉल के अंदर एप्पल स्टोर में सेंध लगाकर चोरों ने 500,000 डॉलर मूल्य के आईफोन, आईपैड और घड़ियां चुरा लीं.
Apple Products stolen from Store: iPhone से कई लोगों को बेहद प्यार है. चाहे बात शो ऑफ की हो या फिर उसके स्मार्ट फीचर्स की, लुक्स से लेकर यूज करने में लोगों को काफी अच्छा लगता है. आईफोन्स को पाने के लिए फैंस कहीं तक भी जा सकते हैं. न्यूज़ एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में एक मॉल के अंदर एप्पल स्टोर में सेंध लगाकर चोरों ने 500,000 डॉलर मूल्य के आईफोन, आईपैड और घड़ियां चुरा लीं. पुलिस के अनुसार, वाशिंगटन राज्य के लिनवुड में एल्डरवुड मॉल में एप्पल रिटेलर से चोरों ने 400 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम चुरा लिए.
इतने आईफोन लूटे गए
लिनवुड पुलिस डिपार्टमेंट (एलपीडी) के मुताबिक, वे पास के एस्प्रेसो मशीन स्टोर के बाथरूम की दीवार काटकर अंदर घुसे. एलपीडी कम्युनिकेशंस मैनेजर मारन मैकके ने कहा, 'कुल मिलाकर लगभग 436 आईफोन निकाले गए.'
इतने करोड़ के प्रोडक्ट हुए चोरी
मैकके ने कहा, 'कुल मिलाकर लगभग 500,000 डॉलर (4,09,01,250 रुपये) मूल्य का माल चोरी हो गया और वो आईफोन, आईपैड, ऐप्पल घड़ियां हैं.' कॉफी मशीन स्टोर के मालिक ने कहा कि उन्होंने मॉल में पांच साल के कारोबार में कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा. एप्पल कर्मचारियों को 'अगली सुबह तक चोरी के बारे में पता नहीं था.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उधर टेक दिग्गज ने चोरी पर कोई टिप्पणी नहीं की. मॉल चलाने वाली कंपनी ब्रुकफील्ड प्रॉपर्टीज ने कोमो न्यूज को बताया कि यह एक अलग घटना थी. पुलिस के अनुसार, सर्विलांस वीडियो से जो कुछ उन्होंने देखा है, उसके आधार पर यह एक सुव्यवस्थित ऑपरेशन प्रतीत होता है. रिपोर्ट में मैकके के हवाले से कहा गया है, 'लोगों ने मास्क पहने हुए थे, उंगलियों के निशान नहीं मिले.'
09:01 PM IST