अब नौकरी दिलाने में भी मदद करेगा Facebook, जानें इस नए फीचर के बारे में
फेसबुक ने Apply Now नाम से एक नया फीचर अपने पेज पर जोड़ा है. जो भी यूजर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है उसे Apply Now पर क्लिक करना होगा.
सोशलमीडिया प्लेटफार्म फेसबुक आज के समय में दोस्ती करने, अपने खूबसूरत पलों को यादगार बनाने तथा अपने दोस्तों में उन्हें शेयर करने और अपने विचार शेयर करने का मजबूत जरीया बन चुका है. इसलिए आज ऐसे लोग बहुत कम ही मिलेंगे जिन्हें फेसबुक पर अपनी तस्वीरें साझा करने और पोस्ट लिखने में दिलचस्पी न हो. सोशल मीडिया का यह मजबूत प्लेटफार्म अब लोगों को रोजगार मुहैया कराने में भी मदद करेगा.
लिंक्डइन की तरफ फेसबुक भी नौकरी खोजने के अवसर मुहैया कराने के लिए एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. इस नए फीचर के जरिए बेरोजगार या फिर नई नौकरी तलाश कर रहे लोग आवेदन कर सकते हैं. फेसबुक यूजर्स इस नए फीचर के जरिए नई-नई नौकरियों की भी जानकारी हासिल कर सकेंगे.
नई नौकरी के लिए Apply Now
फेसबुक ने Apply Now नाम से एक नया फीचर अपने पेज पर जोड़ा है. जो भी यूजर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है उसे Apply Now पर क्लिक करना होगा. Apply Now पर क्लिक करने के बाद यूजर के सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इम पेज में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले यूजर की फेसबुक प्रोफाइल पहले से ही दर्ज होगी. यूजर को अब अपनी योग्यता और नौकरी के हिसाब से इसमें बदलाव करने होंगे.
सारी जानकारी भरने के बाद इस पेज को अपलोड कर दें. अब संबंधित नियोक्ता आपके पेज पर जाकर आपके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकता है. साथ ही जरूरत पड़ने पर वह आपको मैसेंजर के माध्यम से संपर्क भी कर सकता है.
हालांकि फेसबुक का यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड पर है, लेकिन यूजर्स के लिए इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा.