भारत समेत दुनिया भर की सरकारें जहां अपने लोगों के आंकड़े देश में स्थित सर्वर में ही रखने की मांग कर रही हैं, ऐसे में फेसबुक ने शुक्रवार को एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर बनाने की घोषणा की है, जो सिंगापुर में बनाई जाएगी और इसकी लागत 1 अरब डॉलर होगी. यह डेटा सेंटर 1,70,000 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसकी लागत 1.4 अरब सिंगापुर डॉलर से अधिक होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक ने एक बयान में कहा, हम एशिया में फेसबुक के पहले कस्टम बिल्ट डेटा सेंटर की घोषणा करते हुए खुश हैं. इससे हजारों नौकरियां पैदा होंगी और सिंगापुर समेत पूरे एशिया में हमारी उपस्थिति का विस्तार होगा. फेसबुक के डेटा सेंटर फिलहाल अमेरिका और यूरोप में हैं. भारत में सरकारी समिति यह सुनिश्चित करने पर काम कर रही हैं कि देश के अंदर पैदा हुए डेटा को देश की ही सीमाओं में रखा जाए. विश्व बैंक ने हाल ही में सिंगापुर को एशिया में व्यापार करने के लिए सबसे बेहतर देश बताया है. 

फेसबुक की लोकप्रियता में आई कमी

कैम्ब्रिज ऐनालिटिका डाटा लीक विवाद के बाद से युवाओं के बीच फेसबुक की लोकप्रियता में कमी आई हैृ. एक सर्वे में पाया गया कि 18 से 29 वर्ष उम्र के बीच के ज्यादातर युवाओं ने फेसबुक ऐप को अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दिया है या फिर फेसबुक का इस्तेमाल बंद कर दिया है. करीब 3,400 अमेरिकी युवाओं के बीच किए गए सर्वे के बाद यह आंकड़ा सामने आया है. फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करने वाले युवाओं में से 26 फीसदी युवाओं ने फेसबुक ऐप को पूरी तरह से डिलीट कर दिया है. जबकि, 42 फीसदी युवाओं ने फेसबुक से फिलहाल ब्रेक ले लिया है यानी कि इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.