दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी facbook ने अपने नए टैब पर पढ़ने लायक सामग्री पब्लिश करने का राइट्स खरीदने के लिए नए पब्लिशर्स को 30 लाख डॉलर का प्रस्ताव दिया है. सीएनईटी के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का इसी साल अमेरिकी लोगों को बेहतर समाचार सुविधाएं देने का लक्ष्य है. सीएनबीसी के अनुसार, "एक अच्छे न्यूज टैब में न्यूज फीड, मैसेंजर और घड़ी जैसे प्रमुख फीचर्स भी प्रमुखता से दिखेंगे." द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इससे पहले कहा था कि फेसबुक ने अपने न्यूज टैब के लिए कंटेट के लाइसेंस के लिए एबीसी न्यूज और द वाशिंगटन पोस्ट जैसे नए आउटलेट्स से बात कर उन्हें 30 लाख डॉलर देने तक का प्रस्ताव दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने अप्रैल में अपने प्लेटफॉर्म पर एक न्यूज सेक्शन होने के संबंध में बात की थी. कहा जा रहा है कि यह सेक्शन यूजर्स के लिए फ्री होगा, हालांकि फेसबुक पब्लिशर्स को भुगतान कर सकता है, जिनका काम दिखाया जाएगा. जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, "मेरे लिए लोगों को विश्वसनीय समाचार पहुंचाना और ऐसा समाधान तलाशना महत्वपूर्ण है, जिससे दुनियाभर के पत्रकार अपने जरूरी काम करें."

फेसबुक ने गुरुवार को इस खबर की पुष्टि कर दी है कि वह एक न्यूज टैब पर काम कर रही है. कंपनी ने कहा है कि वह सोशल नेटवर्क यूजर्स को क्रेडिबल न्यूज उपलब्ध कराएगी. हालांकि इस टैब के फीचर्स को लेकर अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.