लोकल न्यूज को लोगों तक पहुंचाएगा Facebook, 'टुडे इन' सेवा का विस्तार किया
फेसबुक ने जनवरी में Today In सेवा को 6 शहरों से शुरू किया था जिसे बाद में 25 शहरों तक बढ़ा दिया गया.
फेसबुक स्थानीय समाचार और सूचनाएं प्रदान करने के लिए अपनी सेवा 'टुडे इन' का विस्तार कर रहा है. इसके तहत अमेरिका के 400 और ऑस्ट्रेलिया के कुछ शहरों में इस सेवा को विस्तार दिया गया. सेवा के तहत लोगों को अपने शहरों और कस्बों की खबरों और घटनाओं की जानकारी दी जाती है जिनमें गुमशुदा बच्चों के लिए अलर्ट, बंद मार्गों की जानकारी और अपराध से जुड़ी सूचनाएं शामिल हैं.
फेसबुक ने जनवरी में इस सेवा को 6 शहरों से शुरू किया था जिसे बाद में 25 शहरों तक बढ़ा दिया गया. फेसबुक ने गलत जानकारी और चुनावी हस्तक्षेप से पीछा छुड़ाने और अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया है.
फेसबुक के 'लोकल न्यूज एंड कम्यूनिटी इंफॉर्मेशन' की प्रोडक्ट मैनेजर एंथेया वॉटसन स्ट्रोंग ने कहा, "यह अब अमेरिका के लगभग 400 शहरों में उपलब्ध है और हमने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया है."
स्ट्रोंग ने कहा कि इसके अतिरिक्त उन्होंने नई बस्तियों, स्थानों में स्थित समुदायों में भी आसपास के क्षेत्रों की जरूरी जानकारी जोड़कर 'टुडे इन' का परीक्षण शुरू किया है.
"टुडे इन" की सूचनाएं कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशल इंटेलीजेंस) से संचालित की जाती हैं. इसमें इंसानों के काम करने की जरूरत नहीं है. ये सेवा के लिए फेसबुक पोस्ट, समाचार सेवा संगठनों और सरकारी एजेंसियों से खबरें इकट्ठा की जाती हैं.
(इनपुट एजेंसी से)