FACEBOOK हैक ! 3 करोड़ यूजर के नाम-पते गलत हाथों में गए
अगर आपका फेसबुक (Facebook) पर अकाउंट है तो सावधान हो जाइए. फेसबुक पर सितंबर में करीब 5 करोड़ यूजर का अकाउंट हैक हुआ था.
अगर आपका फेसबुक (Facebook) पर अकाउंट है तो सावधान हो जाइए. फेसबुक पर सितंबर में करीब 5 करोड़ यूजर का अकाउंट हैक हुआ था. आननफानन में कंपनी ने अपने स्तर से जांच की और फौरी तौर पर खतरे को टालने के लिए कुछ सुरक्षा इंतजाम किए थे. उसकी जांच में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. फेसबुक ने अब कन्फर्म किया है कि हैकरों ने करीब 3 करोड़ यूजर के नाम और कांटेक्ट डिटेल चुरा ली है. ये हैकर इतने शातिर थे कि उन्होंने फेसबुक सर्वर में सेंध लगाकर डाटा चोरी की और फेसबुक को कानोंकान खबर तक नहीं हुई. एक्सपर्ट की मानें तो हैकर इन डिटेल का क्या इस्तेमाल करेंगे, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन 3 करोड़ यूजर की प्राइवेसी दांव पर है.
कैसे हुई हैकिंग
फेसबुक के मुताबिक हैकरों ने 'व्यू पेज' फीचर में सेंध लगाई. इसके जरिए वे यूजर एकाउंट में घुसे और डाटा चुरा लिया. यह फीचर फेसबुक का सबसे लोकप्रिय फीचर है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति किसी यूजर का प्रोफाइल बिना लॉगइन देख सकता है. फेसबुक ने हैकिंग के बाद इस फीचर को डिसेबल कर दिया था. कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट गाई रोजन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा था-'25 सितंबर को हमारी इंजीनियरिंग टीम को हैकिंग की जानकारी हुई. तब तक हैकर 5 करोड़ यूजर के अकाउंट में सेंध लगा चुके थे.'
बहुत शातिर थे हैकर
समाचार एजेंसी रायटर की खबर के मुताबिक फेसबुक ने कहा कि हैकर साइट में घुसे और साइट के एक्सेस टोकन चुराए और यूजर एकाउंट को कुछ देर के लिए अपने कंट्रोल में ले लिया. इसके बाद डाटा चुरा लिया.
कैसे बचें हैंकिंग से
> फेसबुक का कहना है कि यूजर अपना पासवर्ड रीसेट न करें.
> हैकिंग से बचना है तो टोकन अकाउंट रीसेट करें ताकि हैकिंग न हो.
> कंपनी ने कहा कि यूजर के डाटा की प्राइवेसी और सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है और हम इसके लिए माफी चाहते हैं.
> जिन लोगों को फेसबुक अकाउंट लॉगइन करने में दिक्कत आ रही है वे हेल्प सेंटर की मदद लें.
> फेसबुक यूजर को अपने सभी अकाउंट से लॉग आउट कर जाना चाहिए और फिर लॉगइन करना चाहिए.
> वे अपना पासवर्ड बदलकर भी हैकिंग से बच सकते हैं. इसके लिए उन्हें टू स्टेप वेरिफिकेशन टूल का इस्तेमाल करना होगा.
> यूजर प्राइवेसी सेटिंग में जाकर अपने ताजा पोस्ट और फोटो देख सकते हैं क्योंकि फिलहाल व्यू एज फीचर डिसेबल कर दिया गया है.