फेसबुक (Facebook) ने अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को सीधा गूगल फोटो (Google Photos)  पर ट्रांसफर कर सकेंगे. गूगल ने इसे ग्लोबली रोल आउट कर दिया है. लोगों के लिए फेसबुक पर सभी मीडिया को गूगल फोटो को भेजना और वहां स्टोर करना आसान हो गया है. पिछले साल दिसंबर में पहली बार टूल को पेश करने के बाद, फेसबुक ने घोषणा की है कि दुनिया भर में, हर कोई अब अपने Google फ़ोटो ट्रांसफर टूल का इस्तेमाल कर सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स को फेसबुक मीडिया को मैन्युअल रूप से गूगल फोटो में ट्रांसफर करना होगा. अभी इस सुविधा को वेब पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. कंपनी ने पहले इस फीचर को अमेरिका और कनाडा में पेश किया था. कंपनी ने Data Transfer project का ऐलान पिछले साल दिसंबर में किया था. 

फेसबुक यूजर्स इस नए टूल का इस्तेमाल डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप पर कर पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने Google Photos के साथ साझेदारी की है. कंपनी Data Transfer Project के तहत यूजर्स को ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के इरादे से शुरू किया गया, जिससे यूजर्स अपने डाटा को ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर के बीच ट्रांसफर कर सके.

अपने विंडोज 10 पीसी या मैक से फेसबुक की डेस्कटॉप वेबसाइट पर जाएं. वहां पहुंचने के बाद, अपनी फेसबुक सेटिंग पर जाएं और फिर "सेटिंग एंड प्राइवेसी" चुनें. मेनू के बाईं ओर पैनल से “Your Facebook Information” ऑप्शन चुनें ‘Transfer  a copy of your photos or videos' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.  ड्रॉपडाउन मेनू से Google फ़ोटो चुनें. ‘Confirm Transfer' चुनें और अपना Google फ़ोटो पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद गूगल फोटोज में जाकर एक बार चेक कर लें.फोटो और वीडियो ट्रासंफर के बाद फेसबुक के साथ-साथ ईमेल पर कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन आएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पहली बार अपने फ़ोन में Google फ़ोटो सेट करने के लिए, बस Google फ़ोटो खोलें> अपने Google खाते में प्रवेश करें>  Choose Desired quality settings> बस अपनी तस्वीरों के सिंक होने का इंतज़ार करें.