फेसबुक यूजर्स के लिए जल्द ही एक धांसू फीचर लॉन्च होगा. इस फीच को जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. पिछले दिनों वॉट्सऐप में इस फीचर को काफी पसंद किया गया. इसके बाद मैसेंजर में इसे रोल आउट किया गया. अब इसे फेसबुक में भी रोल आउट किया जाना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डार्क मोड फीचर (Dark Mode Feature) सबसे पसंद किए जाने वाले फीचर्स में से एक है. कंपनी ने अपने मैसेजिंग ऐप Whatsapp और इंस्टाग्राम (Instagram) के लिए भी इस फीचर को रोलऑट किया था. अब यूजर्स फेसबुक अपने प्रोफाइल के लिए भी इस फीचर को रोल आउट करने जा रहा है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट Bgr.in के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को लंबे समय से टेस्ट किया जा रहा है. आखिरकार इसे स्टेबल वर्जन पर रिलीज किया गया. 

इसके अलावा, कंपनी एंड्रॉयड ऐप में कई नए फीचर्स भी लॉन्च कर रही है. इसमें कोरोना वायरस ट्रैकिंग फीचर और एक क्विट मोड शामिल है. इससे पहले, फेसबुक द्वारा iOS के लिए क्विट मोड फीचर इस साल की शुरुआत में अप्रैल में जारी किया गया था. इस बीच, फेसबुक के डेस्कटॉप के लिए भी हाल ही में डार्क मोड फीचर मिला है.

डार्क मोड फीचर भी एक टॉगल के साथ आता है जो यूजर्स को यह चुनने की अनुमति देगा कि वे इस मोड को अप्लाई करना चाहते हैं या नहीं. यूजर्स इसे सिस्टम सेटिंग्स के अनुसार बदलने के लिए भी सेट कर सकते हैं. काले रंग का उपयोग करने के अलावा, फेसबुक के डार्क मोड में ग्रे के कुछ शेड्स हैं. इसके अलावा, कंपनी एप्लीकेशन में 'टाइम स्पेंट ऑन फेसबुक' फीचर के डिजाइन में भी बदलाव कर रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

साथ ही कंपनी ऐप में एक और फीचर जोड़ेगी जो यूजर्स के आस-पास COVID-19 मामलों और देश के लिए सामान्य मामलों की जानकारी देता है. डेटा को यूजर्स द्वारा चुनी गई समय अवधि के आधार पर अपडेट किया जाएगा.