दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कई नए अपडेट और ऐप लाता रहता है. फेसबुक (Facebook) के इंटरनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप NPE टीम ने एक नया ऐप CatchUp लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से आप एकसाथ 8 लोगों को वॉयस कॉल (Voice Call) कर सकते हैं. फिलहाल अमेरिका के लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना फेसबुक अकाउंट के करें इस्तेमाल 

आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के ग्रुप चैटिंग ऐप मौजूद हैं, लेकिन CatchUp की खासियत ये है कि  यह आपको उस समय सूचित करता है जब यूजर्स चैट के लिए एवेलेबल होते हैं. साथ ही इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपका फेसबुक पर अकाउंट होना भी जरूरी नहीं है. 

मिलते हैं ये फीचर्स 

यह ऐप आपके कॉन्टैक्ट्स लिस्ट के आधार पर काम करता है. इसके अलावा इसमें Houseparty से भी मिलते-जुलते फीचर्स हैं. इन फीचर्स के जरिए आप स्टेटस डाल कर ये बता सकते हैं कि वह कब बात करने के लिए एवेलेबल हैं. इसी तरह हम स्क्रीन के टॉप पर यूजर्स को रेडी को चैट की तरह डिस्प्ले करता है जिसके नीचे ऑफलाइन यूजर्स और दूसरे कॉन्टैक्ट दिए होते हैं.

ऐप को डेवलप करने का मकसद

इस ऐप की मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपको जिससे बात करनी है उसके पास आपसे बात करने का समय है या नहीं. आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में पता लगाना काफी मुश्किल है कि सामने वाले के पास आपसे बात करने का समय है भी या नहीं है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस तरह कर सकेंगे कॉल 

इस ऐप के जरिए आप पर्सनल कॉल तो कर ही सकते हैं. इसके साथ ही दूसरे चैट एप्लिकेशन की तरह यूजर्स इसमें दोस्तों और रिश्तेदारों के ग्रुप भी बना सकते है. इस ऐप से कॉल करना काफी आसान है. इसमें एक बटन टैप कर इससे कॉल किया जा सकता है. मैसैंजर और वॉट्सऐप के जरिए भी कॉल किया जा सकता है, लेकिन कैचअप फोन के कॉन्टैक्ट नंबर का इस्तेमाल करता है.