फेसबुक के दो शीर्ष अधिकारियों- मुख्य उत्पाद अधिकारी (सीपीओ) क्रिस कॉक्स और व्हाट्सऐप के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने इसकी घोषणा की. इस सोशल मीडिया मंच पर डेटा निजता घोटालों और फर्जी खबरों के प्रसार के बीच फेसबुक से हाल ही में कई हाई-प्रोफाइल लोगों को निकलते देखा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुकरबर्ग ने ब्लॉग लिखा

जुकरबर्ग ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "कॉक्स और मैंने एक दशक से अधिक समय तक अपने उत्पादों के निर्माण के लिए मिलकर काम किया है और मैं हमेशा से हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के लिए उनकी गहरी सहानुभूति की सराहना करूंगा." एक अलग फेसबुक पोस्ट में कॉक्स ने कहा कि फेसबुक अपने उत्पाद की दिशा में एक नए अध्याय की तरफ मुड़ रहा है, जो इन्क्रिप्टेड, इंटरऑपरेबल और मेसजिंग नेटवर्क पर केंद्रित है.

व्यापार मॉडल परिभाषित करने में मदद की

जुकरबर्ग ने क्रिस डेनियल के भी जाने की घोषणा की. डेनियल ने फेसबुक को व्हाट्सऐप के लिए व्यापार मॉडल परिभाषित करने में मदद की. फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, "डेनियल ने कई भूमिकाओं में बेहतरीन कार्य किया है. इसमें हमारे व्यापार विकास दल को चलाना व इंटरनेट डॉट ओआरजी की अगुवाई करना, जिसने 10 करोड़ से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बनाने में मदद की है."