फेसबुक ने यूजर्स को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्षमताओं का प्रयोग कर बेहतर तरीके से खरीदारी में सक्षम बनाने के लिए अमेरिका की वर्चुअल सर्च स्टार्टअप ग्रोकस्टाइल का अधिग्रहण किया है. सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है. सीएनईटी ने फेसबुक की प्रवक्ता वानेसा चान के हवाले से शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा, "हम फेसबुक में ग्रोकस्टाइल का स्वागत कर उत्साहित हैं. उनकी टीम और प्रौद्योगिकी हमारी एआई क्षमताओं में योगदान करेगी."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्ट खरीदारी

टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल विचार यह है कि यूजर्स किसी फर्नीचर या लाइट फिक्सर की तस्वीर खींच कर बिल्कुल उसी की तरह का दूसरा उत्पाद स्टोर्स के स्टॉक में ढूंढ कर खरीद पाएं. ग्रोकस्टाइल ने ब्लॉग-पोस्ट में कहा, "आज हम यह साझा करते हुए उत्साहित हैं कि हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहे हैं और हम रिटेल के लिए खुदरा बिक्री के लिए बढ़िया विजुअल सर्च अनुभव के निर्माण के लिए अपने एआई का उपयोग करना जारी रखेंगे." ग्रोकस्टाइल ने अपने लिंक्डइन पेज पर फेसबुक द्वारा अधिग्रहण की जानकारी दी है. सैन फ्रांसिस्को की इस स्टार्टअप की स्थापना साल 2015 में हुई थी. 

 

 

यूजर को ये सुविधा दी थी

फेसबुक ने बीत नवंबर में भारत में वीडियो क्रिएटरों के लिए नया मौद्रिक टूल लाया था, जिसमें विज्ञापन ब्रेक की सुविधा दी गई है. इसके तहत वीडियो क्रिएटर अपने वीडियो में छोटे-छोटे विज्ञापन जोड़ कर कमाई कर सकते हैं. फेसबुक ने बताया था कि विज्ञापन ब्रेक्स अब हिंदी, बंगाली, तमिल, मलयाली और अंग्रेजी के योग्य साझेदारों के लिए उपलब्ध है. विज्ञापन ब्रेक के लिए वीडियो कम से कम तीन मिनट लंबा होना चाहिए. क्रिएटर विशिष्ट वीडियोज के लिए अपने निजी प्लेसमेंट्स या 'टर्न ऑफ एड ब्रेक' का विकल्प चुन सकते हैं.

(इनपुट एजेंसी से)