Tesla Smartphone: मार्केट में वैसे ही इतने Smartphone हैं, जिनका आपस में मुकाबला चलता रहता है. चाहें फिर बात Apple-Samsung की ही क्यों न हो. अब इसी बीच Tesla CEO Elon Musk ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एलन में एक स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने पोस्ट करके कहा कि क्या आप इस Tesla Phone को इस्तेमाल करना पसंद करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ला फोन में X App Pre-Installed रहेगा. बता दें, जब से ट्विटर में एलन मस्क ने बदलाव किया है तभी से वो प्लेटफॉर्म में लगातार बदलाव कर रहे हैं. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कुछ खासियत. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ला के CEO Elon Musk ट्विटर पर आए दिन फनी पोस्ट डालते रहते हैं. इस बीच उन्होंने बीते मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमें टेस्ला फोन की फोटो उन्होंने पोस्ट की. पोस्ट करते हुए उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या वो इस "टेस्ला फोन" को इस्तेमाल करना पसंद करेंगे? उन्होंने बताया कि टेस्ला फोन में एक्स ऐप प्री-इंस्टॉल रहेगा. 

क्या है Twitter 'X', Elon Musk से इसका क्या है कनेक्शन, जानिए क्यों बदला ट्विटर और क्या देगा सुविधा

इसके बाद एलन मस्क से एक ट्विटर यूजर ने पूछा- क्या Tesla फोन में फ्री स्पीच का सर्वर मौजूद रहेगा? वहीं दूसरे यूजर ने पूछा- क्या Tesla फोन में XOS मौजूद रहेगा? यूजर ने कहा कि अगर फोन XOS पर रन करता है, तो मैं इसे जरूर इस्तेमाल करूंगा. 

मस्क ने iPhone 12 mini की कर दी बुराई

रेयान नाम के ट्विटर यूजर्स ने कहा कि क्या आप टेस्ला स्मार्टफोन का वजन और साइज बता सकते हैं. उसने कहा कि अगर टेस्ला स्मार्टफोन का साइज और वजन उसके पसंदीदा फोन iPhone 12 Mini जितना हुआ, तो वो उसे जरूर यूज करना चाहेगा. इस पर एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला फोन बेहतर ही होगा. इससे बुरा तो नहीं होगा.

Twitter नहीं अब कहलाता है 'X'

Elon Musk ने हाल ही में ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया है. इसका लोगो भी बदल दिया है. जब आप गूगल, सफारी या क्रोम पर X.com लिखेंगे, तो वो सीधा आपको Twitter साइट पर ले जाएगा. लोगो बदलने के साथ इमें कई बेहतरीन फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें