एलन मस्क आए दिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेकर अपने यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए बदलाव और नये फीचर लॉन्च करते रहते हैं. एक बार फिर, इस नए साल की शुरूआत के साथ एक्स ने बुधवार को वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन के लिए एक नए बेसिक पेड टियर की घोषणा की, जो अब 200 डॉलर हर महीने या 2,000 डॉलर हर साल पर उपलब्ध है. वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन के लिए बेसिक टियर अब उन्हें फुल एक्सेस के लिए 1,000 डॉलर प्रति माह के बजाय 200 डॉलर प्रति माह पर कुछ अन्य लाभों के साथ एक गोल्ड चेक-मार्क बैज देता है.

छोटे व्यवसायों के लिए किफायती प्लान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने पोस्ट किया कि सब्सक्राइबर्स को एक्स पर बढ़ोतरी प्राप्त करने के लिए ऐड क्रेडिट और प्राथमिकता समर्थन प्राप्त होता है. रिपोर्टों के अनुसार, एक्स का दावा है कि यह नया टियर छोटे व्यवसायों के लिए डिजाइन किया गया है, किफायती प्लान की संभावना है क्योंकि प्लेटफॉर्म ज्यादा महंगी योजना के लिए भुगतान करने के लिए बिजनेस को आकर्षित करने में सक्षम नहीं है.

Url कार्ड पर हेडलाइन्स फिर से आया

इस बीच, एक्स पर यूआरएल से हेडलाइन हटाने के बाद, प्लेटफॉर्म ने उन्हें वेब पर कुछ तरीकों से वापस जोड़ना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुर्खियां और वेबसाइट टाइटल पेज अब उन पेजों से लिंक होने वाली इमेज के ऊपर दिखाई दे रहे हैं. एक्स ने पिछले साल हेडलाइंस दिखाना बंद कर दिया. मस्क के अनुसार, इससे पोस्ट बेहतर दिखेंगी. पिछले साल नवंबर में, उन्होंने कहा था कि अपकमिंग रिलीज में यूआरएल कार्ड पर हेडलाइन्स फिर से दिखाई देंगी. उन्होंने पोस्ट किया था, अपकमिंग रिलीज में, एक्स यूआरएल कार्ड की इमेज के ऊपरी हिस्से में टाइटल को ओवरले करेगा.

एक्स पर Audio-Video कॉल

X पर फाइनली Audio और Video Calling फीचर रोलआउट होना शुरू हो गया है. अब आप वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह किसी को भी X के जरिए कॉल कर सकते हैं. फिलहाल नया फीचर iPhone यूजर्स को मिला है, जल्द ही ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवलेबल होना शुरू हो जाएगा. बता दें, इस फीचर का इस्तेमाल केवल Premium यूजर्स कर सकते हैं. यानी जिनके पास Blue Tick है, केवल उनको ही ऑडियो-वीडियो कॉल करने की सुविधा है.  ये हूबहू फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की तरह काम करेगा.