दुनियाभर में साइबर सिक्योरिटी आज एक बड़ा खतरा बन चुका है. रह-रहकर हैकिंग, पासवर्ड चोरी की घटनाएं रोज सामने आती हैं. इस साल फेसबुक का सबसे बड़ा डेटा ब्रीच और गूगल प्लस शट डाउन करने की खबर ने मानो हैरत में डाल दिया. इतना सब जानने के वाबजूद लोग अपने पासवर्ड को लेकर आज भी बहुत लापरवाह हैं. साइबर धोखाधड़ी के मामले में यूजर की सिक्योरिटी सबसे ज्यादा उभरकर सामने आया. लोग पासवर्ड को लेकर कितने लापरवाह हैं, उसकी झलक आप दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड को जानकर लगा सकेंगे. एक तकनीकी कंपनी ने साल 2018 के सबसे खराब पासवर्ड की सूची जारी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आसान पासवर्ड हैंकिंग की वजह

तकनीकी कंपनी के अनुसार दुनिया में कई हैकिंग सिर्फ आसान पासवर्ड होने की वजह से भी हुई हैं. डेटा की सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है, यह जानते हुए भी लोग अब तक 123456 पासवर्ड रखते हैं और ये 2018 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट में नंबर-1 पर है. ये पासवर्ड दुनिया भर में लोगों के बीच इस साल सबसे ज्यादा चर्चित भी रहा है. पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी स्प्लैश आईडी ने सालाना 100 खराब पासवर्ड की सूची जारी की है.

25 सबसे खराब पासवर्ड

ये हैं 25 पासवर्ड की लिस्ट जो इस साल के सबसे कमजोर पासवर्ड हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपका पासवर्ड कोई भी गेस करके आपका अकाउंट हैक कर सकता है. हमारी सलाह है कि आप पासवर्ड चेंज कर लें और इस बार मजबूत पासवर्ड रखें. जानकारों का कहना है कि यूजर को इन पासवर्ड को हटा कर एक सुरक्षित और कठिन पासवर्ड जेनरेट कर लेना चाहिए. इससे आपका अकाउंट सुरक्षित भी रहेगा और नुकसान होने की संभावना काफी कम हो जाएगी.  

ये हैं सबसे खराब पासवर्ड -123456, password, 123456789, 12345678, 12345, 111111, 1234567, sunshine, qwerty, iloveyou, princess, admin, welcome, 666666, abc123, football, 123123, monkey, 654321,!@#$%^&*, charlie, aa123456, donald, password1, qwerty123

123456 पासवर्ड सबसे खराब

साल 2018 में सबसे खराब पासवर्ड के रूप में 123456 शीर्ष पर है. आजतक की खबर के मुताबिक, दूसरे नंबर पर password है जिसे लोग समझते हैं कि सुरक्षित है, लेकिन है नहीं. इस सूची में तीसरे नंबर पर 123456789 है. यह पिछले साल के मुकाबले और ऊपर आ गया है. इसके अलावा कुछ कॉमन पासवर्ड जैसे qwerty और admin शामिल हैं. इस साल इस लिस्ट में कुछ नए पासवर्ड ने भी अपनी जगह बना ली है. इनमें princess, sunshine, !@#$%^&* और Donald शामिल हैं.