किफायती फीचर फोन कंपनी डीटल ने त्योहारी सीजन के दौरान फीचर फोन, एलईडी टीवी और स्मार्ट एक्सेसरीज जैसे वर्गो के 20 नए उत्पाद पेश करने की घोषणा की है. ये सभी उत्पाद किफायती कीमत पर त्योहारी सीजन में पेश किए जाएंगे. डीटल के प्रबंध निदेशक (एमडी) योगेश भाटिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि डीटल के उत्पादों की कम कीमत ही इसकी प्रमुख खासियत है. इसके बावजूद कंपनी अपने उत्पादों में विभिन्न प्रकार के 'वैल्यू फॉर मनी' फीचर्स देती है. दुगार्पूजा, धनतेरस, दिवाली और क्रिसमस तथा नववर्ष का त्योहार चलता रहता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में शीर्ष मुकाम हासिल कर चुकी है कंपनी

उन्होंने कहा कि भारतीय फीचर फोन बाजार में शीर्ष मुकाम हासिल कर चुकी यह कंपनी अभी टीयर 2,3 और 4 शहरों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है. योगेश ने कहा कि डीटल के सभी नए उत्पाद उत्कृष्ट फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इन उत्पादों को आमजन के लिए बड़ी नजाकत से डिजाइन तथा विकसित किया गया है. त्योहारी मौसम का उत्साह बढ़ाने के लिए डीटल अपने ग्राहकों को निर्बाध खरीद अनुभव प्रदान करने की खातिर बी2सी एंड्रायड एप्लीकेशन भी लॉन्च करने जा रही है. नई पेशकश के साथ डीटल अपना ऐप डाउनलोड करने वाले ग्राहकों को रोजाना तोहफे भी देगी.

त्योहारों पर नए उत्पाद लाएगी कंपनी

उन्होंने कहा, "हम भारतीय ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के लिए उत्कृष्ट क्वालिटी के उत्पाद विकसित करने में यकीन करते हैं. इस बार त्योहारों के दौरान नए उत्पादों की पेशकश हमारी उस प्रतिबद्धता और विरासत को दर्शाती है जो ग्राहकों से प्रेरित नवाचार पर आधारित है."

कंपनी शोध पर दे रही है ध्यान

योगेश ने कहा कि डीटल अपने उत्पादों के लिए व्यापक शोध एवं विकास से लेकर मैन्युफैक्च रिंग, टेस्टिंग और सप्लाई तक बेहतरीन क्वालिटी सुनिश्चित करती है. इसके उत्पाद अपनी क्वालिटी और कीमत के मामले में भारत में खास पहचान बना रहे हैं.