इन मोबाइल ऐप को तुरंत करें डीलिट, नहीं तो सारा डाटा हो सकता है चोरी!
अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook और Twitter यूजर करते हैं तो आपका डाटा सेफ नहीं है. हाल ही में इन दोनों बड़े प्लेटफार्म पर डाटा लीक होने की बात सामने आई है.
अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook और Twitter यूजर करते हैं तो आपका डाटा सेफ नहीं है. हाल ही में इन दोनों बड़े प्लेटफार्म पर डाटा लीक होने की बात सामने आई है. दोनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने माना है कि इस डाटा ब्रीच में सैकड़ों यूजर्स के डेटा को गलत तरीके से एक्सेस किया गया है. ये डाटा गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में मौजूद थर्ड पार्टी ऐप्स चोरी कर रहे हैं. अब ये दोनों कंपनियां यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज कर जानकारी दे रही हैं.
भारत में भी भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम-इंडिया (CERT-IN) ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें One Audience और Mobiburn को लेकर चेताया गया है. वन ऑडियंस और मोबीबर्न सॉफ्टवेयर डेवलवमेंट किट्स (SDK) ने यूजर्स की निजी जानकारियों को एक्सेस किया है, जिसमें हालिया ट्वीट्स, ई-मेल एड्रेस, और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां शामिल हैं.
एक तरफ जहां फेसबुक ने इस डाटा ब्रीच की जानकारी होने के बाद इन ऐप्स को प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया है. वहीं ट्विटर (Twitter) ने भी डाटा चोरी होने की जानकारी अपने यूजर से साझा की है.
दरअसल इस डाटा चोरी की जानकारी सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स नाम की कपंनी ने दी थी. उन्होंने पता लगाया की डाटा की चोरी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स कर रहे थे. इसमें उन यूजर्स को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जिन्होंने इन ऐप में लॉगइन किया था.
तकनीकी रूप से समझा जाये तो One Audience और Mobiburn सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट किट यूजर्स के डेटा का ऐक्सेस दे रहे थे. इसमें ईमेल एड्रेस, यूजर नेम और लेटेस्ट ट्वीट्स को एक्सेस किया जा रहा था, जिसके बारे में ट्विटर और फेसबुक को जानकारी नहीं थी. ये ऐप्स सॉफ्टवेयर डेवेलपर किट (SDK) में गलत सॉफ्टवेयर डालने के लिए डेवलेपर्स को पैसे देते थे.
अगर आप इससे जुड़ी ऐप्स को यूज करते हैं या आपके स्मार्टफोन्स में ये ऐप्स हैं तो आप तुरंत इसे हटा दें और अगर आपको फेसबुक या ट्विटर से इस बारे में कुछ नोटिफिकेशन भेजे गए हैं तो इस पर ध्यान दें.