चीन की इस कंपनी ने बढ़ाई google जैसी बड़ी आईटी कंपनियों की चिंता, विकसित की ऐसी तकनीक
चीन की कंपनी Baidu ने एक आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक टूल तैयार किया है. कंपनी के इस टूल ने गूगल जैसी बड़ी आईटी कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है.
चीन की कंपनी Baidu ने एक आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक टूल तैयार किया है. कंपनी का यह टूल विभिन्न भाषाओं का ट्रांसलेशन रियल टाइम में करता है. कंपनी की ओर से पिछले बुधवार को यह टूल पेश किया गया. कंपनी की ओर से आने वाले दिनों में आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी गूगल को बड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं.
बुधवार को लांच हुई ये आधुनिक तकनीक
चीन की इंटरनेट जाइंट कंपनी Baidu की ओर से बुधवार को लांच किया गया आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल अंग्रेजी भाषा के वाक्यों को रीयल टाइम में चीनी और जर्मन भाषा में ट्रांसलेट कर देता है. वर्तमान समय में बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट हैं जो टांसलेसन करती हैं पर उनके ट्रांसलेशन में कई तरह की खामियां होती हैं. Baidu की ओर से शुरू की गई सेवा में जहां वाक्य का तुरंत ट्रांसलेशन होता है वहीं गलतियां भी न के बराबर रहती हैं. यह कहा जा सकता है कि वर्तमान समय में जो अनुवादक काम करते हैं Baidu का ये टूल बिलकुल उसी तरह से काम करता है. Baidu के इस टून को ट्रांसलेशन की दुनिया में क्रांति के तौर पर समझा जा रहा है. कंपनी की ओर से काफी समय से आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस पर काफी पैसे लगाए जा रहे थे. माना जा रहा है कि कंपनी की यह उपलब्धि भविष्य में बिजनेस व टेकनॉलिजी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी.
वॉइस टेक्नॉलिजी पर कंपनियां खर्च कर रही हैं मोटा पैसा
गौरतलब है कि Baidu का यह टून वॉइस टेक्नालॉजी पर भी काम करता है. आज के समय में दुनिया की कई बड़ी आईटी कंपनियां जैसे एप्पल, अमेजन, अलफाबे और गूगल इस तकनीक के विकास पर काफी पैसा खर्च कर रही हैं.