Flipkart Big Billion Days Sale में सबसे सस्ता iPhone 14, इतने में तो दौड़ कर खरीदेंगे
Apple iPhone 14 at just ₹34,399: फ्लिपकार्ट पर पिछले साल iPhone 14 की कीमत 70,999 रुपए थी. iPhone 15 के लॉन्च होते ही इसकी कीमत घट गई. जानिए कितना सस्ता खरीद सकते हैं iPhone 14.
Apple iPhone 14 at just ₹34,399: ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इस सेल की शुरुआत 8 से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी. ये साल की सबसे बड़ी सेल Big Billions Days Sale है. ई-कॉमर्स साइट ने सेल शुरू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन्स, जिसमें Apple iPhone भी शामिल हैं. इस पर हैवी डिस्काउंट ऑफर किया है. Apple iPhone 14 फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale 2023) शुरू होने से पहले तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है.
Flipkart Big Billion Days Sale में पिछले साल Apple iPhone 12 और iPhone 13 की काफी डिमांड थी. ठीक इसी तरह Apple iPhone 14 का इस बार क्रेज देखने को मिला. यही क्रेज फेस्टिव सेल आने तक दिखता रहेगा. फ्लिपकार्ट पर पिछले साल iPhone 14 की कीमत 70,999 रुपए थी. iPhone 15 के लॉन्च होते ही इसकी कीमत घट गई. आइए जानते हैं कितना सस्ता खरीद सकते हैं iPhone 14.
Flipkart Apple iPhone 14 offer
आप फ्लिपकार्ट से iPhone 14 के बेस मॉडस को केवल ₹34,399 में खरीद सकते हैं. इस पर सीधा 35,501 रुपए तक की छूट मिल रही है. ये डिस्काउंट आपको क्रेडिट कार्ड्स पर या फिर एक्सचेंज ऑफर के तहत मिल सकता है. (Offers on iPhone 14) iPhone 15 सीरीज में इस बार कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं, लेकिन iPhone 14 में कई ऐसे फीचर्स हैं जिसे आप कम कीमत में खरीद सकते हैं. दोनों iPhone 14 और iPhone 15 आइडेंटिकल लुक, कैमरा, चिपसेट और बैटरी के साथ आते हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Apple iPhone 14 का ओरिजनल प्राइस 79,900 रुपए है. iPhone 15 सीरीज के लॉन्च से पहले ये इसी कीमत पर मिल रहा था. फिलहाल फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 के 128 GB वेरिएंट की कीमत 64,999 है. ई-कॉमर्स पर इसे ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 30,600 रुपए में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप नए फोन को खरीदने के लिए पुराने iPhone को Flipkart पर एक्सचेंज करेंगे तो इसे 34,399 रुपए में खरीद सकते हैं.
iPhone 14 से iPhone 15 में क्यों नहीं करना चाहिए स्विच? (iPhone 14 Vs iPhone 15)
iPhone 14 और iPhone 15 में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं. जो यूजर्स iPhone 14 का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो iPhone 15 पर स्विच नहीं भी करेंगे तो ज्यादा फर्क नजर नहीं आएगा. हालांकि नए iPhone 15 में Titanium बॉडी, Dynamic Island, A17 Bionic चिपसेट, 2000nits ब्राइटनेस और 48MP कैमरा जोड़ा गया है. लेकिन आप अभी भी एक एडवांस मॉडल पर कम खर्च करके स्विच करने के लिए iPhone 14 खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 14 फीचर्स
6.1-inch, 6.7-inch डिस्प्ले साइज
A15 Bionic chip, कम परफॉर्मेंस सुधार के साथ five-core GPU
6GB of LPDDR 4X मेमोरी
12MP ƒ/1.8 अल्ट्रा वाइड कैमरा
12MP ƒ/1.9 फिक्स्ड फोकस के साथ वाइड फ्रंट- फेसिंग कैमरा
Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी
5G chip के साथ प्रो-लॉन्ग बैटरी लाइफ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:18 PM IST