iPhone 16 Series में मिलने वाले Action, Capture बटन का क्या रहेगा काम, एक क्लिक में जानिए सबकुछ
iPhone 16 Leaks: एप्पल 9 सितंबर को iPhone 16 Series लॉन्च करने जा रही है. इश सीरीज को नया डिजाइन दिया जाएगा. साथ ही इसमें नए Buttons भी जोड़े जाएंगे- जैसे कि Capture और Action. जानिए कैसे करेंगे काम.
Apple ने अपकमिंग इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. (Apple Event Date 2024) इस इवेंट की थीम 'Its Glowtime' है. कंपनी इस इवेंट को 9 सितंबर को ऑर्गेनाइज करेगी. हर बार की तरह इवेंट को Apple Park में ऑर्गेनाइज किया जाएगा, जो California के Cupertino में है. इसे होस्ट करेंगे Tim Cook. ऐसी चर्चा है कि कंपनी इस साल iPhone की लाइनअप लॉन्च कर सकती है, जो कि है iPhone 16 Series. इसमें शामिल हैं- चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max. इस सीरीज को कंपनी नए डिजाइन के साथ उतार रही है. इस बार iPhone 16 में दो नए Buttons देखने को मिल सकते हैं- Action और Capture. जानिए क्या हैं ये.
कब-कहां देखें Apple Event 'It's Glowtime'
Apple का ये इवेंट 9 सितंबर की सुबह 10 बजे होगा. जब यह इवेंट California में होगा, उस वक्त भारत में रात के 10.30 बज रहे होंगे. Apple Park से इवेंट की ब्रॉडकॉस्टिंग होगी, जिसे यूजर्स Apple की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल से ऑनलाइन देख पाएंगे.
Apple इस साल 4 नए मॉडल्स लॉन्च कर सकता है. इसमें शामिल है- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max.
iPhone 16 Series में मिलेंगे नए Buttons
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
iPhone 16 सीरीज में इस बार अलग से दो Buttons और जोड़े जाएंगे. Action Button और Capture Button.
Action Button का क्या रहेगा रोल?
- साइलेंट मोड: साइलेंट मोड ऑन या ऑफ.
- फोकस: एक स्पेसिफिक फोकस ऑन या ऑफ.
- कैमरा: कैमरा ऐप खोलो और जल्दी से फोटो, सेल्फी, वीडियो, पोर्ट्रेट, या पोर्ट्रेट सेल्फी.
- फ्लैशलाइट: फ्लैशलाइट ऑन या ऑफ.
- मैग्निफायर: मैग्निफायर ऐप खोलने के लिए.
- वॉइस मेमो: वॉइस मेमो रिकॉर्ड करना शुरू या बंद.
- ट्रांसलेट: एक भाषा से दूसरी भाषा में स्पीच ट्रांसलेट करना.
- एक्सेसिबिलिटी: अपने पसंदीदा एक्सेसिबिलिटी फीचर को जल्दी से एक्सेस.
- शॉर्टकट: एक ऐप खोलो या अपना पसंदीदा शॉर्टकट रन.
क्या-क्या मिलेंगे नए फंक्शन
iPhone 16 सीरीज iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आएगी. इसमें एक्शन बटन से जुड़े कई नए फीचर्स मिलेंगे. ये नए फीचर्स कंट्रोल सेंटर गैलरी के ज़रिए एक्सेस हो पाएंगे. iOS 18 कैलकुलेटर, स्टॉपवॉच, अलार्म, होम, टाइमर, डार्क मोड, स्कैन कोड, Airplane Mode, सेल्युलर डेटा, पर्सनल हॉटस्पॉट, क्विक नोट, रिमोट, वॉलेट, टैप टू कैश और पिंग माई वॉच जैसे फीचर्स को एक्शन बटन से इनेबल कर सकता है.
Capture Button का क्या रहेगा रोल?
Capture button अपकमिंग iPhone 16 मॉडल्स में मिलने वाला है. फोन्स के लेफ्ट साइड में ये बटन्स दिए जा सकते हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक कैपेसिटिव बटन होगा या एक फिजिकल बटन, जिसे आप दबाएंगे, लेकिन यह आपको फोकस करने के लिए आधा दबाने की परमीशन दे सकता है और क्लिक को पॉइंट आउट करने के लिए हैप्टिक फीडबैक की सुविधा भी दे सकता है.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के संभावित फीचर्स
- Display: दोनों मॉडल्स में मिलेगी 60Hz Refresh Rate डिस्प्ले.
- Build: एलुमिनियम बॉडी
- Software: 'Apple Intelligence' के साथ IOS 18 सपोर्ट.
- Storage: 512GB तक की मिल सकती है इंटरनल स्टोरेज.
- Processor: A17 Bionic चिपसेट.
- Sizes: 6.1-इंच और 6.7- इंच ऑप्शंस.
- Camera: 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2x optical जूम.
- Battery: 3,561mAh बैटरी, iPhone 16 Plus में मिल सकत है 4,006mAh बैटरी.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के संभावित फीचर्स
- Display: दोनों मॉडल्स में मिलेगी 120Hz Refresh Rate डिस्प्ले.
- Build: टाइटेनियम बॉडी
- Software: 'Apple Intelligence' के साथ IOS 18 सपोर्ट.
- Storage: 1TB तक की मिल सकती है इंटरनल स्टोरेज.
- Processor: A18 Pro चिपसेट.
- Sizes: 6.3-इंच और 6.9- इंच ऑप्शंस.
- Camera: 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12MP यूनिट, 5x optical जूम.
- Battery: iPhone 16 Pro में 3,355mAh बैटरी, iPhone 16 Pro Max में मिल सकत है 4,676mAh बैटरी.
12:09 PM IST