Budget 2024: किस Tablet से पढ़ा वित्त मंत्री ने पूरा बजट? कितनी है कीमत- जानिए सबकुछ
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले 3 साल से पेपरलेस बजट पढ़ती आ रही है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वो किस डिवाइस से बजट पढ़ती आईं हैं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो जानिए इस स्टोरी में सबकुछ.
Budget 2024: बजट 2024 पेश हो चुका है. वित्त मंत्री ने पूर्ण बजट में कई बड़े ऐलान किए. इस बार का बजट भी हर बार की तरह पेपर लेस था. क्योंकि पिछले तीन बार से वित्त मंत्री जितना भी लेखा-जोखा है टैबलेट से पढ़ती आई हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर इस टैबलेट का नाम क्या है? कितनी कीमत है?. चलिए जानते हैं.
Paperless Budget की कब से हुई शुरूआत?
पेपरलेस बजट की शुरुआत साल 2022-23 के यूनियन बजट से हुई थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जिस टैबलेट से बजट पढ़ा वो Apple iPad का 10th gen मॉडल है. आइए जानते हैं कीमत.
टैबलेट के ब्रांड का नाम
इस बार वित्त मंत्री ने जिस टैबलेट से बजट पढ़ा वो टैबलेट Apple का था.
कौन-सी जेनरेश का टैबलेट था?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
ये कंपनी का 10th Gen वाला आईपैड मॉडल है.
कौन-से वेरिएंट की कितनी कीमत?
ये स्टोरेज के साथ अवलेबल है- 64GB और 265GB. 64GB वाले की कीमत- 34,900 है और 256GB वाले की कीमत है- 49,900.
कहां से खरीद सकेंगे टैबलेट?
आप इस टैबलेट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं. वहां आप कम दाम में भी खरीद पाएंगे. 64GB वाले की कीमत हो जाएगी 32,900 है और 256GB वाले की कीमत हो जाएगी 46,900.
वहीं अगर आप इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदेंगे तो 64GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये बैठती है औ र सेल्युलर वेरिएंट की 46,900 रुपये. वहीं 256GB वेरिएंट को आप खरीद सकेंगे 46,900 रुपये में.
12:05 PM IST