बजट से पहले सरकार ने दिया सरप्राइज! मोबाइल स्पेयर पार्ट्स पर घटाई इंपोर्ट ड्यूटी- क्या सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन्स?
Budget 2024 Expectations: भारत ने मोबाइल फोन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पुर्जों पर आयात शुल्क कम कर दिया है. अब 15% की जगह सिर्फ 10% शुल्क लगेगा.
Budget 2024 Expectations: देश में मोबाइल फोन के जो पुर्जे होते हैं वो बाहर से आते हैं. ऐसे में इसकी कॉस्ट इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि फोन खरीदना मुश्किल हो जाता है. लेकिन सरकार ने इसको लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की है. बता दें, मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग और इससे जुड़ी कंपनियों के लिए राहत की खबर आई है. भारत ने मोबाइल फोन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पुर्जों पर आयात शुल्क कम कर दिया है. अब 15% की जगह सिर्फ 10% शुल्क लगेगा. ये फैसला भारत की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है, खासकर निर्यात बढ़ाने के लिए.
किन पुर्जों पर कम हुई आयात ड्यूटी?
- बैटरी कवर
- मेन लेंस
- बैक कवर
- प्लास्टिक
- धातु
- सिम सॉकेट
- मेटल पार्ट्स
- सेलुलर मॉड्यूल
- मैकेनिकल आइटम्स
इन सभी पुर्जों के अलावा अन्य पुर्जों पर भी आयात शुल्क (Import Duty on parts used for smartphone manufacturing) कम कर दिया है. अब ये सब 10% शुल्क के साथ मिलेंगे. यानी इन बदलाव के बाद भारत में मिलने वाले अपकमिंग स्मार्टफोन्स और भी सस्ते मिल सकते हैं.
ICEA (India Cellular And Electronics Association) के चेयरमैन Pankaj Mohindroo ने कहा कि ये सरकार की तरफ से क्रिटिकल और वेलकम पॉलिसी इंटरवेंशन है मोबाइल मैनुफैक्चरिंग को कॉम्पीटीशन में उतारने के लिए. बिल्डिंग स्केल, कम इनपुट टैरिफ पर चला जाए उसके लिए भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग और इम्पोर्ट के लिए एक ग्लोबल हब में बदलने की तैयारी कर रहे हैं.
सरकार ने मोबाइल स्पेयर पार्ट्स पर घटाई इंपोर्ट ड्यूटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ दिन पहले ही, 11 जनवरी को, खबरों में छपा था कि सरकार प्रीमियम मोबाइल फोन बनाने के लिए जरूरी चीजों का इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की सोच रही है. दो सरकारी अधिकारियों के हवाले से ये खबर आई थी. इसका मतलब है कि ज्यादा पैसे वाले फोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले ज़रूरी सामान पर भारत में आने पर कम टैक्स लगेगा. इससे उम्मीद है कि Apple जैसी कंपनियों को फायदा होगा और भारत से ज्यादा फोन विदेशों में भेजे जा सकेंगे, जिससे देश की कमाई बढ़ेगी.
ImportDuty को 15% से घटा कर 10% किया
बता दें, ये नोटिफिकेशन वित्त मंत्री ने जारी किया है. उन्होंने मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में यूज होने वाले कंपोनेंट्स-पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती की है. मोबाइल पार्ट्स पर अब इम्पोर्ट ड्यूटी 15% से 10% कर दी गई है.
12:02 PM IST