84 दिनों की वैलिडिटी प्लान में BSNL का दिवाली धमाका, हर रोज मिलेंगे 5GB डेटा पैसे भी लगेंगे कम
BSNL STV599 prepaid plan: बीएसएनएल अपने STV599 प्लान (bsnl STV599 prepaid plan) को डेटा रॉकेट प्लान के तौर पर पेश कर रही है. इसमें कस्टमर्स को 599 रुपये का रीचार्ज करना होता है.
BSNL STV599 prepaid plan: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने दिवाली धमाका करते हुए 84 दिनों की वैलिडिटी प्लान में जोरदार ऑफर दिया है. इस प्लान (bsnl STV599 prepaid plan) में आपको हर रोज 5 जीबी डेटा मिलेंगे. इस बजट में मार्केट ऐसा कोई प्लान उपलब्ध नहीं है. देशभर के अपने लाखों करोड़ों यूजर के लिए बीएसएनएल ने यह फेस्टिवल ऑफर पेश किया है.
599 रुपये का है यह स्पेशल प्लान
बीएसएनएल अपने STV599 प्लान (bsnl STV599 prepaid plan) को डेटा रॉकेट प्लान के तौर पर पेश कर रही है. इसमें कस्टमर्स को 599 रुपये का रीचार्ज करना होता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. सबसे खास पर इसमें हर रोज आपको पूरे 5जीबी डेटा मिलते हैं. इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर रोज 100 एसएमएस और जिंग म्यूजिक का बेनिफिट मिलता है. इतना ही नहीं रात में 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है.
इस बजट में किसी और कंपनी के पास नहीं है प्लान
बीएसएनएल के इस नए 599 रुपये के प्लान (BSNL STV599 prepaid plan) के मुकाबले रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया या एयरटेल के पास भी कोई प्लान फिलहाल उपलब्ध नहीं है. तीनों कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने ऐसा कोई प्लान मौजूद नहीं है. रिलायंस जियो का 84 दिन वैलिडिटी में एक प्लान है जिसमें हर 3 जीबी डेटा मिलता है. लेकिन आपको इसके लिए भी 999 रुपये का रीचार्ज कराना होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कोई प्लान नहीं है टक्कर में
इस तरह, एयरटेल में भी 84 दिनों की वैलिडिटी का प्लान है लेकिन एक तो इसमें आपको हर रोज सिर्फ 1.5 जीबी डेटा मिलता है और 598 रुपये का रीचार्ज कराना होता है. वोडाफोन आइडिया के पास भी 84 दिनों की वैलिडिटी का एक प्लान है जिसमें आपको हर रोज सिर्फ 3 जीबी डेटा मिलता है और इसके लिए आपको 901 रुपये का रीचार्ज कराना होता है. इसी तरह 84 दिन वैलिडिटी का एक और प्लान है लेकिन उसमें भी हर रोज 4 जीबी डेटा ही मिलता है और आपको 699 रुपये का रीचार्ज कराना होता है. इस तरह, बीएसएनएस के इस प्लान के टक्कर में कोई प्लान नहीं है.