BSNL का यह पॉपुलर प्लान हुआ सस्ता, 23 सितंबर तक ही है रीचार्ज कराने का मौका
बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों तक की है. इसके बाद डेटा स्पीड घटकर 40Kbps रह जाती है. इस प्लान में 1.5GB हर रोज डेटा और 50 एसएमएस हर रोज मिलते हैं
सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपनी पॉपुलर प्लान STV 899 की कीमत कम कर दी है. बीएसएनएल ने यह प्लान अपनी वेबसाइट पर अपडेट की है. पहले इस प्लान के लिए 899 रुपये देने होते थे, जो अब 799 रुपये में उपलब्ध है. यानी प्लान की कीमत सीधे 100 रुपये कम हो गई है.
प्लान में मिलता है ये
- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसमें किसी भी नेटवर्क पर आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.
- मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर STV 899 प्लान में रोमिंग फ्री मिलती है
- इस प्लान में 1.5GB हर रोज डेटा और 50 एसएमएस हर रोज मिलते हैं
- बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों तक की है. इसके बाद डेटा स्पीड घटकर 40Kbps रह जाती है.
कस्टमर इस बात का ध्यान रखें कि सौ रुपये की यह कटौती सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए है. इस सर्किल में बीएसएनएल के अनलिमिटेड कॉलिंग प्री पेड प्लान में 49,79,105,119,171,328,498,599,899,1001,1312,1399 रुपये के प्लान शामिल हैं. इसके अलावा 429 रुपये का एक खास प्लान है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और इसकी वैलिडिटी 81 दिनों की है. इसमें 3.2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है.