BSNL का यह प्लान सब पर भारी, मिलता है 1275 जीबी डेटा, जानें वैलिडिटी
इस प्लान में यूजर्र को कुल 1275 जीबी डेटा मिल रहा है और इस प्लान की वैलिडिटी भी 425 दिन कर दिया गया है. कंपनी के इस कदम से इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन तेज हो गया है.
टेलीकॉम सेक्टर में बीएसएनएल ने बाकी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने लॉन्ग टर्म के 1999 रुपये के प्लान को अपडेट कर दिया है. अब इस प्लान में यूजर्र को कुल 1275 जीबी डेटा मिल रहा है और इस प्लान की वैलिडिटी भी 425 दिन कर दिया गया है. कंपनी के इस कदम से इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन तेज हो गया है.
BSNL का 1,999 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में हर रोज 3 जीबी यानी कुल 1275 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा हर रोज 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं और 250 मिनट कॉलिंग के लिए मिलते हैं. साथ ही इस प्लान में आपको 2 महीने के लिए Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
इन कंपनियों के प्लान से निकल गया आगे
वोडाफोन-आइडिया का 2,595 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. इसमें किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है. इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान के यूजर को वीआई मूवीज और टीवी के साथ-साथ जी 5 प्रीमियम की फ्री मेंबरशिप मिलती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जियो 2,121 रुपये का प्लान
इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी है. साथ ही हर रोज इसमें 1.5 जीबी डेटा मिलता है. जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा है. वहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 12 हजार FUP मिनट मिलते हैं. हर रोज 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में कंपनी Jio ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.
एयरटेल ने 2,498 रुपये का प्लान
एयरटेल का यह प्लान लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. हर रोज इसमें 2 जीबी डेटा मिलता है. यह प्लान पूरे देश में किसी भी नेटवर्क के लिए ट्रू अनलिमिटेड कॉलिंग से लैस है. प्लान में हर दिन 100 मुफ्त SMS भी उपलब्ध हैं. प्लान में एयरटेल एक्स्ट्रीम और विंक म्यूजिक के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक मिल सकता है.