सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने एक नया प्रीपेड प्लान अभिनन्दन-151 पेश किया है. इस नए प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस रोजाना प्राप्त होंगे. 151 रुपये का यह प्रीपेड प्लान देश भर में उपलब्ध है. कंपनी ने यह प्लान ठीक अगले दिन ही तब पेश किया है जब कंपनी ने *121# service की शुरुआत की है. इसका मकसद है बेहतरीन स्पेशल टैरिफ वाउचर को आकार देने की सलाह देना. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए प्रीपेड प्लान अभिनन्दन-151 की वैलिडिटी 180 दिनों तक की होगी. फायदे की बात की जाए तो दिल्ली, मुंबई समेत इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स किसी भी नेटवर्क पर किया जा सकता है. कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्लान को लिस्टेड किया है. यह नए एमएनपी कराए ग्राहक और वर्तमान ग्राहक दोनों के लिए लागू है.

हालांकि बीएसएनएल के इस प्लान के साथ मिलने वाली फ्री सेवाएं सिर्फ 24 दिनों तक ही वैलिड होंगी. प्लान की वैधता 180 दिनों की होगी लेकिन फ्री कॉलिंग और मैसेज 24 दिनों तक ही मिलेंगे. आप इस प्लान को आसानी से एक्टिवेट करा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को PLAN 151 लिखकर 123 पर मैसेज सेंट करना होता है.