अगर आप बीएसएनएल के प्री-पेड कस्टमर हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कई प्री-पेड प्लान में बदलाव किया है. इससे प्लान में मिलने वाली सुविधा में भी बदलाव आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन प्लान में बदलाव किया गया है वह है-186 रुपये 187 रुपये वाला प्लान. कंपनी ने इस प्लान में अब अपने कस्टमर्स को अधिक डेटा देने की सुविधा दी है. कंपनी बीते कुछ महीनों से अपने इनकम में बढ़ोतरी करने के मकसद से कई आकर्षक ऑफर लेकर आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

186 प्लान में अब क्या मिलेगा

अगर आपका प्रीपेड प्लान 186 वाला है तो बदलाव के बाद अब आपको हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा. पहले यह सिर्फ 2 जीबी मिला करता था. यहां ध्यान दें, जब आपकी डेटा लिमिट समाप्त हो जाएगी तब डेटा की स्पीड घटकर 40 Kbps पर आ जाएगी.

इसके अलावा इस प्लान में पहले से मिल रही किसी भी नेटवर्क में कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट, हर रोज 100 SMS फ्री जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी. आप जानते हैं कि 186 रुपये वाला यह प्लान 28 दिनों तक वैलिड रहता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

187 STV प्लान में अब ये बदला

बीएसएनएल के वैसे कस्टमर जिनके पास 187 STV प्लान है, उन्हें अब हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा. पहले 2 जीबी डेटा मिलता था. हां, डेटा की स्पीड लिमिट के बाद यह 40 Kbps की स्पीड पर आ जाएगा. इसी प्लान में भी कस्टमर्स को रोज कॉलिंग 250 मिनट और रोज 100 SMS भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.