BSNL Plan: तीन महीने की वैलिडिटी और 180 GB डेटा, जानिए कैसे BSNL का प्लान Jio को दे रहा टक्कर
BSNL Plan: बीएसएनएल का 499 रुपये वाला प्लान अब पहले से ज्यादा डेटा के साथ आ रहा है.

BSNL का 499 रुपये वाला प्लान Jio के प्रीपेड प्लान को टक्कर दे रहा है. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
BSNL Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं. बीएसएनएल का 499 रुपये वाला प्लान अब पहले से ज्यादा डेटा के साथ आ रहा है. इसने अपने 499 रुपये वाले प्लान को अपडेट कर दिया है, जिसके बाद इसमें पहले से ज्यादा फायदा मिल रहा है. इस तरह यह Jio से 2.4 गुना ज्यादा डेटा के साथ ही उसके प्रीपेड प्लान को भी टक्कर दे रहा है.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) और बीएसएनएल (BSNL) दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती हैं. जहां बीएसएनएल का यह प्लान पहले से आता है, वहीं रिलायंस जियो ने 90 दिन का प्लान कुछ समय पहले लॉन्च किया है. बीएसएनएल के प्लान की कीमत 499 रुपये और रिलायंस जियो के प्लान की कीमत 597 रुपये है.
Jio का 90 दिन वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के 90 दिन वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 597 रुपये है. यह कंपनी के हाल ही में लॉन्च हुए No Daily Limit प्लान्स में से एक है. जिसमें कस्टमर्स को 75 जीबी डेटा दिया जाता है. जिसका इस्तेमाल वो बिना किसी डेली लिमिट के कर सकते हैं. प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 100 SMS और Jio apps का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
BSNL का 90 दिन वाला प्लान
बीएसएनएल के 90 दिन वाले प्लान की कीमत 499 रुपये है. इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा दिया जाता है. इस तरह कुल डेटा 180 जीबी मिल जाता है. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस करने की सुविधा है. इसके अलावा BSNL Tunes और Zing जैसी फ्री सर्विस भी दी जाती है.
कौन सा प्लान बेहतर
अगर देखा जाए तो बीएसएनएल का प्लान 100 रुपये से कम में भी जियो के बराबर वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. बीएसएनएल प्लान 180 जीबी डेटा, तो जियो प्लान सिर्फ 75 जीबी डेटा ऑफर करता है. हालांकि जियो के प्लान में कोई डेली लिमिट नहीं होने का फायदा भी कुछ यूजर्स को मिल सकता है. इस तरह बीएसएनएल का प्लान 100 रुपये कम में जियो के मुकाबले 2.4 गुना ज्यादा डेटा और 90 दिन की वैलिडिटी देता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
02:05 PM IST