BSNL offer recharge plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने एक खास प्लान के तहत 500 जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है. दरअसल, बीएसएनएल ने दो नए स्पेशल टैरिफ वाउचर लॉन्च किए हैं. यह वाउचर बाकियों से अलग है जो सिर्फ डेटा का फायदा देते हैं. कंपनी ने एक 693 रुपये और दूसरा 1212 रुपये का टैरिफ वाउचर लॉन्च किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्लान में मिलेंगे 500

बीएसएनएल के नए 1212 रुपये के टैरिफ वाउचर में ग्राहकों को 500 जीबी डेटा हासिल होगा. टेलीकॉमटॉक के मुताबिक, इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों के लिए है. इसके अलावा 693 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 300 जीबी डेटा बेनिफिट मिलेगा. बता दें इस टैरिफ की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है. खबरों के मुताबिक, इन दोनों प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग और एसएमएम बेनिफिट भी मिल रहे हैं.

लेकिन आपको बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने इन प्लान को फिलहाल सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए लॉन्च किया गया है. बीएसएनएल ने बेहतर कंटेट के लिए कंपनियों से भी करार किया है. इन प्लान के अलावा भी बीएसएनएल ने तीन और प्लान भी लॉन्च किए हैं. 

नए प्लान में है क्या

बीएसएनएल (BSNL) के तीन और नए प्लान 98 रुपये, 298 रुपये और 1999 रुपये में पेश किए हैं. खबरों के मुताबिक, इन प्लान की वैलिडिटी क्रमश: 24 दिन, 54 दिन और 365 दिन हैं. इसके साथ ही एक प्लान 551 रुपये का है जिसमें 2जी और 3जी डेटा 90 दिनों तक मिलता रहेगा. यानि इस प्लान में कुल 450 जीबी डेटा मिलेगा. इसमें कॉलिंग और एसएमएस (SMS) की सर्विस भी शामिल है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बीएसएनल के इन नए प्लान के निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ा मुकाबला का सामना करना पड़ सकता है. बीएसएनएस (BSNL) के हजारों कर्मचारियों ने वीआरएस स्कीम को अपनाया है. इसके अलावा एमटीएनएल के भी हजारों कर्मचारी ने वीआरएस यानी स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है.