सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बेहद खास प्लान पेश किया है. इसमें मात्र 96 रुपये में 180 दिनों यानी छह महीने की वैलिडिटी मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि कंपनी ने इस ट्रायल के रूप में सिर्फ तमिलनाडु सर्किल के लिए पेश किया है. कंपनी का यह प्लान VASANTHAM GOLD – PV 96 के नाम से है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की कोशिश इस प्लान के जरिये अपना कस्टमर बेस बढ़ाना है. रिपोर्ट के मुताबिक, 180 दिनों की वैलिडिटी में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक को प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिल रही है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा शुरुआत के 21 दिनों तक ही मिलेगी. इसके बाद प्रति मिनट के दर से कॉल चार्ज देना होगा. 

(रॉयटर्स)

अभी हाल ही में बीएसएनएल ने प्रतिदिन 2.21 जीबी डेटा वाले प्लान की वैलिडिटी भी अक्टूबर 2019 तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है. इसमें कई प्लान हैं जो सालाना आधार पर हैं. जैसे इसमें 1699, 2099 वाले प्लान भी शामिल हैं. BSNL ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए 96 रुपये में 6 महीने वैलिडिटी वाला प्लान प्रयोग के तौर पर उतारा है.