दुर्गा पूजा से शुरू होने वाले त्‍योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 78 रुपये का प्रीपेड प्‍लान लॉन्‍च किया है. इस STV-78 के पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डाटा मिलेगा. इस पैक से रीचार्ज करवाने पर यूजर्स पर फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP) लागू नहीं होगी. मतलब आप किसी से भी कितनी भी देर बात कर सकते हैं और प्रति दिन 2जीबी डाटा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. 2जीबी डाटा इस्‍तेमाल के बाद इंटरनेट स्‍पीड घटकर 80केबीपीएस रह जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्‍योहारी सीजन में लॉन्‍च हुआ है ये खास प्रीपेड पैक

BSNL ने दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली के अवसर पर यह खास प्रीपेड पैक लॉन्‍च किया है. इसकी वैलिडिटी 10 दिन है. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग को एक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को एक एसएमएस 123 नंबर पर भेजना होगा. यह एसएमएस है STV COMBO78.

जियो को टक्‍कर देने के लिए BSNL लॉन्‍च कर रही है नए प्‍लान

BSNL जियो के लॉन्च के बाद से ही उन बड़ी कंपनियों में से एक बन गई है, जो जियो को टक्कर देने के लिए एक के बाद एक प्लान लॉन्च कर रही है. आपको बता दें कि हाल ही में वोडाफोन और एयरटेल ने लॉन्‍ग टर्म वैलिडिटी वाले कई प्‍लान लॉन्‍च किए हैं.