भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया प्रीपेड प्‍लान शुरू किया है. इसमें 78 रुपए में कंपनी ग्राहकों को कॉलिंग और डाटा बेनिफिट दे रही है. इसमें ग्राहक को 10 दिन तक 2जीबी डाटा मिलेगा यानि 10 दिन की वैधता में 20 जीबी डाटा. यह प्‍लान BSNL के सभी 22 सर्किलों में शुरू किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे

इस प्‍लान में कंपनी ने अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग का ऑप्‍शन भी दिया है. इसे एक्टिवेट कराने के लिए 123 पर 'STV COMBO78' लिखकर भेजना होगा. 

पहले से था STV 78 प्‍लान

बीएसएनएल पहले से STV 78 प्‍लान दे रही थी. अब इस रिचार्ज प्‍लान के लॉन्‍च होने से ग्राहकों को और फायदा होगा.

 

1097 में पूरे साल करें बात

बीएसएनल ने इससे पहले 1097 रुपए में वार्षिक प्‍लान लॉन्‍च किया था. इसमें 365 दिन में 25 जीबी डाटा मिल रहा है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी है. यह प्‍लान कोलकाता सर्किल में लॉन्‍च हुआ था.