सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान के लिए 599 रुपये देने होंगे. यह प्लान उन ग्राहकों या यूजर के लिए खास है जो वैलिडिटी ज्यादा ढूंढते हैं. नए प्रीपेड प्लान में 180 दिनों की वैधता (6 महीने) है. इसमें उपयोगकर्ताओं को अनलिमिटेड राष्ट्रीय रोमिंग मिलती है, साथ ही अनलिमिटेड स्थानीय और राष्ट्रीय कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यहां ध्यान रखें कि दिल्ली और मुंबई में फ्री रोमिंग कॉल्स की सुविधा इस प्लान में नहीं मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे उपभोक्ता के लिए फायदेमंद

बीएसएनएल ने यह प्लान एक खास वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किया है. कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती, उन्हें लंबे दिनों तक यानी लंबी वैलिडिटी ज्यादा जरूरी लगती है, उनके लिए यह प्लान बेहद आकर्षक है. एक बात जो ध्यान में रखनी होगी कि आपको इस प्लान में कोई डेटा या एसएमएस सुविधा नहीं मिलेगी. बीजीआर की खबर के मुताबिक, बीएसएनएल का यह 599 रुपये वाला प्लान फिलहाल केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.

इस प्रीपेड प्लान में किया संशोधन

हाल ही में, BSNL ने उपयोगकर्ताओं को अधिक वैलिडिटी प्रदान करने के लिए अपनी 666 रुपये की प्रीपेड प्लान में संशोधन किया है. पहले यह प्लान 122 दिनों की वैधता की पेशकश के साथ आता था, लेकिन अब यह 134 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री एसएमएस, 3.7GB डेली डेटा भी शामिल है. इसमें अगर डेटा का दैनिक खर्च 3.7GB की सीमा पार हो जाती है तो भी यूजर अनलिमिटेड डाउनलोड कर सकते हैं. हां डेटा की स्पीड 40Kbps ही रहेगी.

जी बिजनेस LIVE TV देखें

 

बीएसएनएल ने हाल ही में 999 रुपये और 2,099 रुपये के प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं. दोनों प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुछ डेटा बेनिफिट्स के साथ 365 दिनों की वैधता मिलती थी. 999 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 3.2GB डेटा की पेशकश की गई, 2,099 रुपये की योजना में कुल 6.2GB डेटा शामिल था.