BSNL NEW PLAN: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर धमाकेदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.  इस प्लान के साथ यूजर्स को हर महीने 75 GB डाटा मिलेगा. अगर आप भी BSNL में लंबी वैधता वाले प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो 2022 रुपये का प्रीपेड प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद है. यह ऑफर 31 अगस्त 2022 तक है. हर महीने मिलेंगे 75 GB डाटा BSNL के इस 2022 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको हर महीने 75 GB डाटा मिलेगा. इस सर्विस की वैलिडिटी 300 दिन है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन, प्रति माह 75 GB डेटा की खपत के बाद, स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि डेटा पहले 60 दिनों के लिए ही मिलता है. उसके बाद, यदि आप डाटा चाहते हैं, तो आपको डाटा वाउचर के साथ रिचार्ज करना होगा. 2399 रुपये में मिलेगा 805 जीबी डेटा BSNL का 2399 के प्लान भी काफी फायदेमंद है. इस रिचार्ज में आपको हर दिन 2जीबी का डाटा मिलेगा. इस प्लान में कंपनी आपको 75 जीबी डेटा भी फ्री दे रही है. इससे आपको टोटल डेटा 805 जीबी मिलेगा. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भी मिलेगा.  इस प्लान में कंपनी शुरुआती 30 दिन के लिए इरोज नाउ का फ्री एक्सेस भी दे रही है. प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है. 2999 रुपये में मिलेगा 1170 जीबी डेटा इस प्लान की खासियत यह है कि 2999 रुपये के रिचार्ज में आपको मिलेगा 1170 जीबी डेटा. इस प्लान के तहत आपको हर दिन 3 जीबी डेटा फ्री मिलेगा. इस प्लान से आपको हर दिन 100 फ्री SMS और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलेगा. इस प्लान के साथ भी आपको 30 दिन के लिए इरोज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इस प्लान का फायदा पाने के लिए आपको 31 अगस्त से पहले रिचार्ज करना होगा.