BSNL in Delhi-Mumbai : नए साल में दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) के लोगों को नया टेलीकॉम ऑपरेटर मिलने जा रहा है. अब इन दोनों महानगरों में सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपनी सर्विसेस देगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीएसएनएल को दूरसंचार विभाग (DoT) ने कंपनी को मोबाइल, लैंडलाइन, सैटेलाइट और दूसरी टेलीकॉम सर्विस देने के लिए 20 साल का लाइसेंस दे दिया है. बीएसएनएल को मिला यह लाइसेंस 29 फरवरी 2020 से लागू माना जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल एमटीएनएल दे रही है सर्विस Currently MTNL provides services

मौजूदा समय में पब्लिक सेक्टर की महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड (MTNL) दिल्ली और मुंबई, जबकि भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) पूरे देश में अपनी सर्विसेस देती है. खबर के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने 10 दिसंबर को कहा कि बीएसएनएल को दिया गया लाइसेंस 29 फरवरी 2020 से 20 साल के लिए प्रभावी होगा.

इन शहरों में भी शुरू होगी सर्विस BSNL services in Ghaziabad, Faridabad, Noida and Gurgaon

खबर के मुताबिक, कंपनी दिल्ली और मुंबई के अलावा, बीएसएनएल (portal.bsnl.in) को गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और गुड़गांव टेलीफोन एक्सचेंजों की तरफ से लोकल एरिया में सर्विस देगी. बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों ही साल 2012 से अपने ऑपरेशन को सिंक्रनाइज़ कर रहे हैं. MTNL ने 1986 में दिल्ली और मुंबई में बेसिक टेलीफोन सर्विस देना शुरू किया था.

(रॉयटर्स)

सरकार ने अक्टूबर 1997 में मोबाइल सर्विस देने के लिए MTNL को लाइसेंस प्रदान दिया था. फिलहाल, MTNL के पास 33.37 लाख मोबाइल और 30.3 लाख लैंडलाइन कस्टमर्स हैं, जबकि BSNL मोबाइल कस्टमर्स बेस 11.88 करोड़ और लैंडलाइन कस्टमर्स बेस सितंबर 2020 के आखिर में 77.4 लाख था.

एमटीएनएल को बीएसएनएल में मर्जर MTNL merged with BSNL

सरकार ने अक्टूबर 2019 में 34 साल से घाटे में चल रही एमटीएनएल को बीएसएनएल में विलय (MTNL merged with BSNL) करने की लंबित योजना को मंजूरी दे दी थी. ट्राई के हाल के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल फोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन) की संख्या अगस्त में बढ़कर 116.7 करोड़ हो गई. इस साल जुलाई में यह संख्या 116.4 करोड़ थी.

दोनों बड़े महागरों में बीएसएनएल के मैदान में उतर जाने के बाद Airtel, Jio और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है. खबर के मुताबिक, BSNL शुरुआती 6 महीने ट्रायल बेसिस पर ही अपनी सेवाएं शुरू करेगी. कंपनी दिल्ली और मुंबई में मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें