BSNL ने कैशबैक का अपना पुराना ऑफर 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. इसमें पूरे साल के ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन लेने वाले ग्राहक को 25 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. पहले यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक था, लेकिन अब ग्राहक इसे होली के बाद भी खरीद सकेंगे. इस प्‍लान का लाभ नए ग्राहकों के साथ पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे मिलेगा कैशबैक

टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक कैशबैक ग्राहक के खाते में क्रेडिट होगा, जिसका इस्‍तेमाल वे BSNL की अन्‍य सेवाएं लेने में कर पाएंगे. ग्राहक भविष्‍य में बिल के भुगतान में भी वह राशि इस्‍तेमाल कर पाएंगे. कंपनी यह ऑफर देश के सभी सर्किल में उपलब्‍ध करा रही है.

कैसे मिलेगा ऑफर

बीएसएनएल ग्राहक को अपनी डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्‍ट करना होगा. इसके बाद उन्‍हें 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर की जानकारी मिलेगी. उस इन्‍फॉर्मेशन बैनर में एग्री बटन प्रेस करने के बाद ग्राहक इस कैशबैक का लाभ ले पाएंगे.

कैसे करें अपलाई

अपनी डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ें. स्‍क्रीन पर एक बैनर आएगा. उसमें एग्री बटन दबाने पर नई स्‍क्रीन खुलेगी, जिसमें सर्विस आईडी मांगी जाएगी. इसके बाद BSNL के रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा. इसमें OTP होगा. OTP वेरिफिकेशन के बाद नई स्‍क्रीन पर मौजूदा प्‍लान देखे जा सकते हैं.