BSNL: देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1188 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी में कमी कर दी है. मरुतम नाम से बीएसएनएल के 1188 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी घटकर अब 300 दिन कर दिया गया है. पहले इस प्लान की वैलिडिटी 345 दिन थी. यह प्लान रिचार्ज के लिए 31 मार्च 2020 तक उपलब्ध रहेगा. बीएसएनएल का यह प्लान भारती एयरटेल की 1498 रुपये और वोडाफोन आइडिया के 1499 रुपये के प्लान को टक्कर देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1188 रुपये का प्लान

300 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर को किसी भी नेटवर्क पर 250 मिनट फ्री वॉयस कॉलिंग, 5 जीबी डेटा और किसी भी नेटवर्क पर 1000 एसएमएस की सुविधा मिलती है. बीएसएनएल का यह प्लान फिलहाल चेन्नई और तमिलनाडु टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है. कंपनी ने इस प्लान को दूसरी तिमाही (Q2) में लॉन्च किया था, जो 21 जनवरी 2020 तक वैलिड था. लेकिन कंपनी ने इसे फिर से वैलिडिटी घटाकर लॉन्च किया है. इस प्लान में बाकी लॉन्ग टर्म प्लान (1999 रुपये और 1699 रुपये) की तरह डेली डेटा बेनिफिट नहीं देती है.

25 जनवरी से लागू

टेलॉकॉम टॉक की खबर के मुताबिक, बीएसएनएल का रिवाइज किया यह प्लान 25 जनवरी 2020 से लेकर 31 मार्च 2020 तक वैलिड है. खबरों के मुताबिक, बीएसएनएल के दूसरे सर्किल में इस तरह के प्लान मौजूद हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि इस प्लान में डेटा कम से कम 24 जीबी दिया जाना था, तब बाकी कंपनियों के प्लान से और कड़ा मुकाबला देखने को मिलता. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बीते लंबे समय से कंपनी के सामने वित्तीय संकट बरकरार होने के बाद भी कंपनी कस्टमर को आकर्षित करने के लिए नए ऑफर और आकर्षक ऑफर लेकर आई है. बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से सीधा टक्कर लेने के मकसद से नए प्लान भी तैयार कर रही है.