boAT Airdopes 800 Review in Hindi: अब जमाना नया है, लंबे तार के बजाए वायरलेस की बात होती है. आपकी ये ख्वाहिश पूरी करने के लिए boAT ने एक्सेसरीज सेगमेंट में ऐसा धमाका किया है, जो अब तक इस सेगमेंट में सबसे बेस्ट नजर आता है. boAT ने अपने ईयर बड्स (boAT Airdopes 800) लॉन्च किए हैं. डिजाइन में ये बिल्कुल दूसरी कंपनियों के ईयर बड्स जैसे ही हैं. लेकिन, ज्यादा खर्च नहीं करने वालों की पसंद बन सकते हैं. आइये पहले बात करते हैं boAT के इस प्रोडक्ट की...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

boAT के इंडियन मार्केट में ट्रू वायरलेस डिवाइस एयरडॉप्स ईयर बड्स (boAT Airdopes 800) बाजार में आ चुके हैं. खरीदने से पहले आपको जरूर पता होना चाहिए कि इन्हें क्यों खरीदें और इसमें खास बात है क्या? कलर भी पहले से पसंद कर लीजिए. यंग जेनरेशन के लिए कई ऑप्शन हैं. बड्स में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है. बैटरी को लेकर दावा है 40 घंटे तक बिना रुके चलेगी. बड्स को चार्जिंग के लिए सिर्फ चार्जिंग केस में रखना होगा. हालांकि, चार्जिंग केस को चार्ज करने के लिए टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट है.

बोट एयरडोप्स 800 वायरलेस ईयरबड्स में पावरफुल बैटरी, अच्छी ऑडियो क्वालिटी और अच्छा फिट शामिल है. इन ईयरबड्स की डिज़ाइन आकर्षक है और आपको इनका इस्तेमाल करने में आराम मिलता है. इनमें बैकअप टाइम बहुत अच्छा है, जो इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए फिट बनाता है.

boAT Airdopes 800 पेयरिंग: इससे फास्ट देखा नहीं...

बड्स की पेयरिंग बहुत फास्ट है. चार्जिंग केस से बाहर निकालते ही यह पेयर्ड डिवाइस से खुद कनेक्ट हो जाते हैं. एयरडॉप्स में V5.3 chip है. इसमें 10mm का बेस बूस्टेड टाइटेनियम ड्राइवर है. शानदार ऑडियो के लिए  BEAST™ Mode, Dolby Audio है. बड्स में दो माइक हैं. कुल 45 ग्राम वजन के ईयरबड्स आपको कानों में उलझन नहीं होने देते. 

boAT Airdopes 800 डिजाइनिंग: प्रीमियम लुक क्या बात है!

ईयर बड्स का पहला अपीरियंस बिल्कुल प्रीमियम है. केस को देखने भर से ही प्यार हो जाता है. पहली नजर में कोई भी इसे दिल दे बैठेगा. खैर, डिजाइनिंग के मामले में boAt Airdopes 800 में कोई कमी नहीं दिखाई देती है. कुल मिलाकर वायरलेस इयरफोन के दीवानों को पसंद आना चाहिए.

boAT Airdopes 800 चार्जिंग केस: स्वैग जरा हटके

Airdopes 800 के चार्जिंग केस बिल्कुल हैंडी, प्रीमियम और कॉम्पैक्ट है. इसे हाथ में रखने का भी अलग स्वैग है. पॉकेट में रखिए और कहीं भी चलिए. ग्लॉसी फिनिश के साथ LED इंडिकेटर केस खोलते ही ब्लिंक करता है. केस के ऊपर boAt की ब्रांडिंग है, साथ ही Dolby Audio को फीचर किया है. चार्जिंग के लिए टाइप-सी सपोर्ट राइट साइड दिया गया है. चार्जिंग केस और बड्स के बीच मैग्नेटिक कनेक्शन है. जैसे ही आप चार्जिंग केस खोलेंगे और हवा में ले जाकर बड्स को छोड़ेंगे, ये झट से केस में फिट हो जाएंगे.

boAT Airdopes 800: दूसरों की तरह नहीं हैं...

ज्यादातर कंपनियों के ईयर बड्स एक जैसे लगते हैं. ना, ना, ना... ये अलग हैं. इनका लुक, फील और फिटिंग सबकुछ पसंद आएगा. मुझे तो आया. इन्हें आपके कानों की बनावट के हिसाब से ही शेप दी गई है. बड्स के साइड टॉप में साउंड आउटपुट दिया है. हाई-वॉल्यूम पर ऑडियो बाहर तक सुनाई देता है. तेज आवाज में ऑडियो सुनने के शौकीनों के लिए ये अलग एक्सपीरियंस होगा. खासकर गेमिंग के लिए ये बहुत मजेदार है. आप दुनिया से खुद को अलग महसूस करेंगे. अगर सिर्फ गुनगुनाने के शौकीन हैं तो इस लो साउंड बेस आपको बेहद पसंद आने वाला है. स्पीकर ग्रिल पर सेंसर दिए गए हैं. दोनों बड्स में अलग-अलग AI-ENx टेक्नोलॉजी के साथ 4 माइक्रोफोन हैं. माइक्रोफोन्स कॉल क्वालिटी को सुधारते हैं, बैकग्राउंड नॉयज को कम करते हैं. एयरपोर्ट, ऑफिस और मॉल जैसी क्राउडेड जगह पर भी ये आपको कम्फर्ट में रखेंगे. 

boAt Airdopes 800 Fiting: मानो रूई ठूस दी हो...

ईयर बड्स की फिटिंग इतनी कमाल है कि आप इन्हें कहीं भी कैसे भी यूज कर सकते हैं. वजन एकदम फिट है. बहुत भारी नहीं तो बहुत हल्के भी नहीं हैं. वॉकिंग, रनिंग या कोई भी काम करते हुए ये उतना ही आराम देंगे, जिनका रूई कान में लगी हो तब मिलता है. लेकिन, दुनिया से कट जाएंगे. अगर हाई साउंड बार पर कुछ भी सुनेंगे तो बाहर की आवाज नहीं आएगी. मतलब कान मानो बिल्कुल बंद कर दिए गए हों. कान में लंबे समय तक लगे रहने पर किसी तरह की कोई इचिंग या प्रॉबलम नहीं है. लेकिन, ज्यादा देर पहनने से ईयर क्वालिटी पर फर्क पड़ सकता है. कुल मिलाकर इन्हें पूरे दिन आराम से यूज किया जा सकता है.

boAt Airdopes 800 Connectivity: केस खोलो, कनेक्ट कर डालो

कनेक्टिविटी बेहद शानदार है. एक बार डिवाइस से पेयर करने के बाद जैसे ही इन्हें चार्जिंग केस से खोलेंगे ये कनेक्ट हो जाएंगे. बार-बार कनेक्टिविटी के लिए टाइम नहीं खोटी होगा. 10mm डायनामिक बेस बूस्ट, सराउंड इफेक्ट का अनुभव देते हैं. दोनों बड्स साथ में काम करती हैं, लेकिन एक को कान से निकालेंगे तो ये पॉज हो जाएगा. हालांकि, इसे आप फिर से शुरू कर सकते हैं. सिंगल बड पर भी सब सुन सकते हैं. दो लोग एक साथ भी यूज कर सकते हैं. पॉज-प्ले का ऑप्शन बड्स से ही मिलता है. 

boAt Airdopes 800 features: ये तो बड़े कूल हैं

बड्स के सरफेस पर सिंगल टाइम टैप करने से कॉल को आंसर कर सकते हैं. हालांकि, ये फीचर कभी-कभी धोखा देता है. लेकिन, टैप ऑडियो को प्ले और पॉज करने के भी काम आता है. डबल टैप करेंगे तो ऑडियो ट्रैक जंप हो जाएगा. मतलब गाना चेंज हो जाएगा. फोन उठाने की जरूरत ही नहीं. बड्स पर लॉन्ग-प्रेस से Beast Mode सेलेक्ट हो जाता है. 

boAt Airdopes 800 Gaming: ज़ोर-शोर का डबल मजा...

बड्स सिर्फ ऑडियो-वीडियो प्लेयर्स या फिर कॉल के लिए नहीं है. बड्स में BEAST Mode मोड है. BEAST Mode एक तरह का गेमिंग मोड है. मतलब गेम खेलने का आनंद लो इस मोड से. इसे लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी कहते हैं. गेम खेलते वक्त कानों को जबरदस्त साउंज इफेक्ट चाहिए तो ये लगा लीजिए. मतलब जोर-शोर से खेलना चाहते हैं तो मोड को ऑन रखिए और खो जाइये.. इस मोड को ऑन करने के लिए बड्स पर सिंगल टाइम लॉन्ग-प्रेस कर दें. ये ऐसे ही ऑन और ऑफ होगा.

boAt Airdopes 800 Audio: सुनके तो देखो..

हफ्तों की टेस्टिंग के बाद इतना कहना बनता है कि इट साउंड्स ग्रेट...  Dolby Audio साउंड क्वॉलिटी से कोई शिकायत नहीं है. तीन अलग-अलग फोन पर इन्हें ट्राई किया. Samsung, OnePlus और Apple iPhone 14. सभी जगह वही क्वॉलिटी साउंड मिली. लाउड ऑडियो में बेस बूस्टर का कोई तोड़ नहीं है. कॉलिंग के वक्त बड्स काफी आराम देते हैं, क्योंकि फोन को कान पर लगाने का दुख कोई उनसे पूछे जिन्होंने अभी तक ईयरबड्स का यूज नहीं किया. माइक्रोफोन का ऑडियो भी साफ है. फोन की दूसरी साइड वाले यूजर को भी कोई टेंशन नहीं.

boAt Airdopes 800 Battery: कितना चलेंगे?

कंपनी का दावा है बिना रुके 40 घंटे. लेकिन, हमने चेक किया 27-28 घंटे का बैकअप मिला. 1.5 घंटे की केस चार्जिंग है. फुल चार्ज के बाद पूरे दिन वॉयस कॉल, म्यूजिक और गेम खेलते हुए लगातार 9 घंटे तक कोई दिक्कत नहीं हुई. अगला दिन भी कुछ ऐसा गुजरा, इस बीच स्टैंडबाय मोड पर रहे. 

boAt Airdopes 800 Final Review: खरीद सकते हैं

बात अगर खर्च की होगी तो मैं कहूंगा तुरन्त उठा लो. 2000 रुपए से कम कीमत में अगर इतना कुछ मिल रहा है तो डील बुरी नहीं है. कुल मिलाकर अच्छे हैं. खरीदे जा सकते हैं. डिजाइन और पेयरिंग सपोर्ट काफी फ्लॉलेस और प्रीमियम है. ओवरऑल अच्छा एक्सपीरियंस रहा. डेली यूज कर सकते हैं. वैल्यू फोर मनी, गुड ऑडियो क्वालिटी, कम्फर्ट लेवल की इज बेस्ट. बैटरी लाइफ भी अगर पूरा दिन आराम से निकाल रही है तो इससे ज्यादा क्या ही उम्मीद करेंगे. कुल मिलाकर boAt Airdopes 800 को खरीद सकते हैं.