OpenAI, Google के AI को टक्कर देने के लिए भाविश अग्रवाल ने उतारा Krutrim AI चैटबॉट- जानें कैसे है अलग
Krutrim ChatGPT: ओला के संस्थापक और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने सोमवार को ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी को टक्कर देने के लिए भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट 'क्रुट्रिम एआई' लॉन्च किया. जानें कैसे है अलग.
Krutrim ChatGPT: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इन दिनों काफी चर्चाओं में है. कई बड़ी टेक कंपनियां टेक्नोलॉजी पर फोकस करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) से जुड़े चैटबॉट मार्केट में उतार रही है. इस रेस में Google, OpenAI, Samsung के साथ अब Bhavish Aggarwal की कंपनी Krutrim भी उतर आई है. ओला के संस्थापक और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने सोमवार को ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी को टक्कर देने के लिए भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट 'क्रुट्रिम एआई' लॉन्च किया. एआई चैटबॉट अब सार्वजनिक बीटा में उपलब्ध हो रहा है. अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, "जैसा कि वादा किया गया था, 'क्रुट्रिम एआई' बीटा रोलआउट आज से शुरू हो रहा है."
Krtrim AI ऐसे करेगा यूजर्स का काम आसान
उन्होंने आगे कहा, "यह हमारे और हमारी पहली पीढ़ी के उत्पाद के लिए एक शुरुआत है. अभी बहुत कुछ आना बाकी है और जैसे-जैसे हम इस ओर काम करेंगे, इसमें काफी सुधार होगा. हमें अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें." उन्होंने कहा कि चैटबॉट अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़, गुजराती और यहां तक कि हिंग्लिश (हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रण) सहित 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में यूजर्स की मदद करेगा.
अग्रवाल ने कहा, "क्रुट्रिम हमारे देश के लिए एआई कंप्यूटिंग स्टैक में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है. हमारा लक्ष्य दुनिया के साथ नवाचार करना है. यह लॉन्च क्रुट्रिम के देश का सबसे तेज़ यूनिकॉर्न बनने और देश का पहला एआई यूनिकॉर्न बनने के बाद हुआ है, जब उसने अपने पहले दौर की फंडिंग पूरी कर ली थी. मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और अन्य निवेशकों के नेतृत्व में फंडिंग राउंड ने वन बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर इक्विटी में 50 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त किया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भी पढ़े: Ola के भाविश ने 22 भाषाओं में लॉन्च किया 'देसी ChatGPT', OpenAI और Google को देगा टक्कर
क्या है Google का Gemini AI
What is Google Gemini AI: Google ने हाल ही में नया Gemini AI लॉन्च किया है. कंपनी ने पुराने चैटबॉट बार्ड को ही रिब्रांड किया है. Gemini कई AI फीचर्स से लैस है, जिसकी मदद से आप कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, मुफ्त में 2TB तक की स्टोरेज पा सकते हैं. साथ ही इसे आप अपना डिफॉल्ट असिस्टेंट बना सकते हैं. यानी जब आप 'Hey Google' बोलेंगे या होम बटन को लॉन्ग प्रेस करेंगे तो Gemini आपके हर सवाल का जवाब मिनटों में दे देगा.
क्या है OpenAI का चैटजीपीटी?
OpenAI का चैट जीपीटी एक वर्चुअल असिसटेंट है. ये आपके हर सवाल के जवाब चुटकियों में दे देता है. आपको हिस्ट्री से लेकर फ्यूचर की जानकारी लेनी हो तो आप ले सकते हैं. यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से वर्चुअल गाइड की तरह आपके सवालों के जवाब देता है. इतना ही नहीं OpenAI इतना एडवांस हो गया है कि ये आपको Image, Video तक क्रिएट करके दे देता है.
AI चैटबॉट क्या है?
AI चैटबॉट स्पेसिफिक ट्रिगर्स और एल्गोरिदम के आधार पर काम करता है. चैटबॉट, एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो यूजर के सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है. साथ ही यह ह्यूमन लैंगवेज को फॉलो करता है.
07:11 PM IST